लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन की नई कार्यकारिणी निर्वाचित

लखनऊ, शनिवार को लखनऊ पेट्रोलियम डीलर्स एशोसिएशन लखनऊ की कार्यकारिणी का निवार्चन सर्वसम्मति से सम्पन्न हुआ। सजंय कुमार, निर्वाचन अधिकारी, रजिस्ट्रार, फर्म सोसाइटीज एंड चिट फंड द्वारा इसकी घोषणा कर प्रमाणपत्र निर्गत किये गए। नवनिर्वाचित कार्यकारिणी में अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह, महासचिव आलोक त्रिवेदी, उपाध्यक्ष पद पर कमलेश सिंह और सुधीर बोरा, सयुंक्त सचिव पद पर मीरा तलवार और अमित गुप्ता, आडिटर राकेश महाना, कोषाध्यक्ष धीरेन्द्र त्रिवेदी, सदस्यगणों में सर्वेश बाजपेयी, आशीष अग्रवाल, गिरजाशंकर अग्रवाल, सबरी मेहता, सुहैल हैदर, कामेन्द्र प्रताप सिंह, रंजीत कुमार निर्वाचित हुए हैं। इस घोषणा के पश्चात सभी ने फूल माला, मिठाई खिलाकर बधाई दी।
लखनऊ के प्रमुख डीलर्स मयंक चौधरी, अनिल कुमार गुप्ता, ओमप्रकाश रावत, राजेश बाबू मिश्रा, सुरेन्द्र तिवारी, सम्पूर्णानन्द आर्या, उमेश कनौजिया, राजकुमार सिंह, स्मिता सिंह आदि ने खुशी का इजहार किया। नवनिर्वाचित अध्यक्ष वीरेन्द्र प्रताप सिंह ने एसोसिएशन की प्राथमिकताएं बताते हुए कहा कि बरसों से लखनऊ पेट्रोल डीलर्स की कमीशन बढ़ी नहीं है जिसके लिए प्रयास किया जाएगा। उन्होंने लखनऊ के सभी पेट्रोल डीलर्स का आभार प्रकट करते हुए कहा कि इस नई जिम्मेदारी के लिए सभी का धन्यवाद है और मैं जी जान से डीलर्स तथा जनता की समस्याओं का समाधान करने का पूरा प्रयास करूंगा।