लव अफेयर में दो युवकों का मर्डर, गला और कलाई काट दी, फोर्स तैनात

लखनऊ,राजधानी लखनऊ के काकोरी में शुक्रवार रात दो लड़कों की हत्या कर दी गई। एक का गला और दूसरे के दोनों हाथों की कलाई काटी गई थी। हत्या की वजह में शादीशुदा महिला से अफेयर की बात आ रही है। इलाके में तनाव का माहौल है। युवकों के घर के बाहर भारी फोर्स तैनात है। दोनों मृतकों के घर पर भीड़ लगी है। परिवार के लोगों का कहना है कि रोहित राजपूत और मनोज राजपूत आपस में दोस्त थे।
रोहित के पिता रमेश परिवहन मंत्री दयाशंकर सिंह के सिक्योरिटी गार्ड हैं। उन्होंने बताया- बेटा बर्थडे पार्टी में जाने की बात कहकर निकला था। यह नहीं बताया कि कहां-किसके पास जा रहा है। वहीं, मनोज के पिता रामनरेश का कहना है कि बेटा बर्थडे में जाने की बात कहकर निकला था। मृतकों के परिजनों से मुलाकात करने के लिए पूर्व मंत्री कौशल किशोर भी पहुंचे। उन्होंने परिवार को आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई किए जाने की सांत्वना दी। इधर कांग्रेस जिलाध्यक्ष रुद्र दमन ने कहा- निर्मम हत्या से इलाके में दहशत है।
पुलिस का काम सिर्फ शव को पोस्टमॉर्टम हाउस भेजने तक ही रह गया है। बता दें यहां पर दो युवकों की गला रेतकर हत्या कर दी गई। हत्या के बाद दोनों युवकों के शव गांव के बाहर पड़े मिले है। राहगीरों ने शव देखकर पुलिस को जानकारी दी। सूचना मिलने पर पुलिस पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। पुलिस ने आशंका जताई है कि दोनों युवकों की धारधार हथियार से गला रेतकर हत्या की गई है। शव मिलने से गांव में सनसनी फैल गई। इस मामले की जानकारी देते हुए पुलिस ने बताया कि ‘‘काकोरी थाने को शुक्रवार रात करीब सवा 10 बजे पनखेड़ा गांव के बाहर दो लोगों के शव मिलने की सूचना मिली।
पुलिस ने तुरंत घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया और शव को कब्जे में लिया। पुलिस अधिकारी ने कहा, ‘‘मृतकों की पहचान मनोज (25) और रोहित (26) के रूप में की गई है जो पनखेड़ा गांव के निवासी थे और किसी तेज धारदार हथियार से उनका गला रेता गया था। मनोज और रोहित प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी कर रहे थे। शव मिलने के तुरंत बाद कानून-व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया। अधिकारी ने कहा, ‘‘हम मामले में सभी संभावित पहलुओं की जांच कर रहे हैं। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है और रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। मामले की जांच जारी है।