सीएम नीतीश कुमार पर भड़के तेजस्वी यादव, विधानसभा में भी हंगामा

बिहार विधानसभा में शुक्रवार को राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर विपक्ष ने सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। विधानसभा परिसर के साथ ही सदन के अंदर भी इसे लेकर प्रदर्शन हुआ और इस दौरान विपक्ष ने सरकार विरोधी नारे लगाए।

विपक्ष के सदस्यों की मांग थी कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राष्ट्रगान का अपमान किया है, उन्हें 140 करोड़ जनता से माफी मांगनी चाहिए। नेताओं ने भाजपा के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज करने की मांग की।

राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री ने किया लोगों का अभिवादन

दरअसल, गुरुवार को पटना के एक कार्यक्रम में राष्ट्रगान के दौरान मुख्यमंत्री लोगों का अभिवादन करते नजर आए थे। इस मसले पर संपूर्ण विपक्ष एकजुट हो गया है।

शुक्रवार को बिहार विधानसभा में सरकारी कामकाज प्रारंभ हो इसके पूर्व संपूर्ण विपक्ष में हाथों में राष्ट्रीय ध्वज लेकर विधानसभा पोर्टिको में जोरदार प्रदर्शन किया। विपक्ष ने मुख्यमंत्री में राष्ट्रगान का अपमान करने का आरोप लगाया।

विपक्ष ने लगाया राष्ट्रगान के अपमान का आरोप

  • विपक्ष के सदस्यों के इसी प्रदर्शन के बीच नेता प्रतिपक्ष और पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने प्रेस से बात की और कहा कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रगान का अपमान किया है उन्हें देश की 140 करोड़ की जनता से माफी मांगनी चाहिए।
  • उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति ठीक नहीं है हमें उनके स्वास्थ्य की चिंता है, मगर राष्ट्रगान का अपमान बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है।

तेजस्वी यादव ने दिया कार्य स्थगन का प्रस्ताव

आज देश की 140 करोड़ जनता का सिर शर्म से झुक गया है। उन्होंने कहा कि इस घटना के खिलाफ उन्होंने विधानसभा में कार्य स्थगन प्रस्ताव भी दिया है और मांग की है कि सभी कार्य रोक कर इस पर बहस होनी चाहिए।

पीएम मोदी पर भी साधा निशाना

नेता प्रतिपक्ष ने इस दौरान प्रधानमंत्री को भी घेरा और कहां की मुख्यमंत्री उनके लाडले हैं मगर राष्ट्रगान के अपमान के मुद्दे पर उन्होंने एक ट्वीट भी नहीं किया। तेजस्वी ने भाजपा को बड़का नौटंकी पार्टी बताते हुए कहा इनके दो-दो उप मुख्यमंत्री हैं, मगर वह भी घटना पर कुछ नहीं बोल रहे हैं।

डिप्टी सीएम पर भी मुकदमे की मांग

राष्ट्रगान के अपमान के पर तीन साल की सजा का प्रावधान है। उन्होंने मांग की की दोनों उपमुख्यमंत्री पर भी मुकदमा होना चाहिए और मुख्यमंत्री राष्ट्र से माफी मांगें। दूसरी ओर विधान परिषद पोर्टिको में भी विपक्ष के नेताओं ने राबड़ी देवी के नेतृत्व में इस मामले को लेकर प्रदर्शन किया।

विजय चौधरी ने किया सीएम का बचाव

सदन में इस मसले पर जमकर हंगामा भी हुआ, जिसके बीच मंत्री विजय चौधरी ने कहा कि कार्यस्थगन का समय होता है। देश जानता है कि मुख्यमंत्री राष्ट्र और राष्ट्रगान का कितना सम्मान करते हैं।

RJD सांसद मीसा भारती ने पीएम और गृहमंत्री से किए सवाल

RJD सांसद मीसा भारती ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा राष्ट्रगान का अपमान किए जाने के मामले में प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री अमित शाह से सवाल किया। 

RJD सांसद मनोज ने दी प्रतिक्रिया

RJD सांसद मनोज कुमार झा ने कहा कि अगर सीएम नीतीश कुमार की जगह और कोई गैर बीजेपी शासित राज्य का मुख्यमंत्री होता तो अब तक पीएम मोदी के अकाउंट से पोस्ट की बरसात हो रही होती।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker