बिहार में इन दो दिनों के लिए आंधी-बारिश का येलो अलर्ट, ओलावृष्टि की भी संभावना

पटना सहित पूरे बिहार में 21 और 22 मार्च को गरज और तड़क के साथ ही आंधी-बारिश होने की संभावना है। इस दौरान 21 मार्च को 26 जिलों में और 22 मार्च को पूरे बिहार में हल्की से मध्यम स्तर की बारिश होने का पूर्वानुमान है। मौसम विभाग ने इसको लेकर मंगलवार को चेतावनी जारी की। उसमें बताया गया है कि 21 को रोहतास, औरंगाबाद, गया, नवादा, जमुई व बांका और 22 मार्च को भभुआ, रोहतास, औरंगाबाद, गया, अरवल व जहानाबाद जिलों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवा के साथ बारिश की संभावना है।
इन दोनों दिनों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। जबकि 21 और 22 मार्च को पूर्वोत्तर, दक्षिण-पूर्व और दक्षिण-पश्चिम भाग के जिलों में गरज व तड़क के साथ तूफान और 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा के साथ बारिश होने की संभावना है।
पटना सहित प्रदेश में बुधवार को तेज रफ्तार से हवा चलेगी। इसको लेकर मौसम विभाग ने चेतावनी जारी की है। हवा की रफ्तार 20 से 30 किलोमीटर प्रति घंटे होगी। बीच-बीच में इसकी रफ्तार 40 से 50 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
पश्चिमी विक्षोभ से ओलावृष्टि की संभावना
पूर्वोत्तर असम और आसपास के क्षेत्रों में समुद्र तल से 0.9 किलोमीटर ऊपर की हवा में चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। वहीं पश्चिमी विक्षोभ दक्षिण-पूर्वी ईरान और उसके आसपास के क्षेत्र में समुद्र तल से 3.1 और 9.6 किलोमीटर ऊपर बन रहा है। इसके प्रभाव से बिहार में ओलावृष्टि, मेघगर्जन, वज्रपात, ओलावृष्टि और बारिश होने की संभावना है। इसी कारण विशेष कर किसानों को खरीफ एवं रबी फसल के सुरक्षित स्थानों पर भंडारण की सलाह दी है।