पाकिस्तानी एक्टर ने बीवी के सामने ही दिया बड़ा बयान, लोगों का फूटा गुस्सा

सेलिब्रिटीज पर उनके चाहने वालों की पैनी नजर होती है। कोई भी स्टार क्या बोल रहा है और क्या कर रहा है, यह जानने के लिए फैंस बेताब रहते हैं। मगर कई बार उनके बयानों पर विवाद भी खड़ा हो जाता है। हाल ही में, पाकिस्तानी एक्टर दानिश तैमूर (Danish Taimoor) के साथ भी कुछ ऐसा ही हुआ।

दानिश तैमूर पाकिस्तानी फिल्म और टीवी इंडस्ट्री का एक पॉपुलर नाम हैं। उन्होंने कई हिट ड्रामों में काम किया है। दानिश क साथ-साथ उनकी बीवी आयजा खान (Ayeza Khan) भी पॉपुलर एक्ट्रेस हैं। हाल ही में, दानिश ने एक इंटरव्यू में एक शादी को लेकर एक ऐसा बयान दे दिया जो सोशल मीडिया यूजर्स को रास नहीं आ रहा है।

आयजा ने काम को लेकर की बात

दरअसल, दानिश तैमूर और आयजा खान साथ में एक शो में आए। इस दौरान एक्टर ने अपनी बीवी से सवाल किया कि उन्हें क्या लगता है कि 15 साल इंडस्ट्री में रहने के बाद वह अपने सफर को और कितना जारी रखेंगी। इस बारे में आयजा खान ने कहा, “मुझे लगता है कि मैं जिस तरह की हूं, मुझे काम करने का बहुत शौक है चाहे वो कोई भी काम हो।”

पाकिस्तानी एक्ट्रेस ने आगे कहा, “मैं आज इस फील्ड में हूं तो अपना 100 प्रतिशत दे रही हूं, कोशिश कर रही हूं कि जितना बेस्ट में कर सकूं, अपनी आखिरी सांस तक जरूर करूं और मुझे काम करना पसंद है। चाहे जो भी काम हो। सिलसिला और रास्ते अल्लाह ताला खुद बना देते हैं। मैं होस्ट बनने आई थी, मै मॉडल बनन आई थी और फिर मैं एक्टर बन गई। एक्टर के बाद मैं फैशन मॉडल बन गई। मुझे लगता है कि रास्ते खुद ही बन जाते हैं। मैं बस उसे फॉलो करती हूं।”

बच्चों को अकेला नहीं छोड़ता कपल

आयजा खान ने यह भी बताया कि वह और दानिश कोशिश करते हैं कि एक बंदा अगर सफर में है तो दूसरा बच्चों के पास हो क्योंकि सफर का कोई भरोसा नहीं होता है। हम बहुत प्रैक्टिकल हैं लाइफ में। इसके बाद आयजा दानिश से मौलाना की बात उठाती हैं जो उन्होंने शादी को लेकर कहा था। फिर उन्होंने कहा कि वह और दानिश बहुत प्रैक्टिकल हैं। उन्हें बाकी चीजों की परवाह ही नहीं है।

चार शादियों पर बोले दानिश

इतने मैं दानिश तैमूर ने अपनी बीवी के सामने खुलकर 4 शादियों की बात बोलते हैं। उन्होंने कहा, “और मैं ये बात इसके सामने भी बोल दूं कि यह बात जो हम मजाक में कर रहे होते हैं ना। एक चीज की इजाजत अगर अल्लाह ताला ने दे दी है तो वह अल्लाह ने दे दी है। कर नहीं रहे हैं ना वो बात अलग है।”

दानिश ने आगे कहा, “आज में यह बात इसके सामने भी कहता हूं और सबके सामने कहता हूं कि मुझे इजाजत है चार शादियों की, मैं कर नहीं रहा वो अलग बात है। लेकिन ये इजाजत मुझे अल्लाह ने दी है। तो वो मुझसे कोई छीन नहीं सकता है। मगर यह मेरा प्यार है, मेरा रिस्पेक्ट है इसके लिए कि फिलहाल मैं यह जिंदगी इसी के साथ बिताना चाहता हूं।”

ट्रोल हो रहे एक्टर

दानिश तैमूर के इस बयान के लिए उन्हें बुरी तरह ट्रोल किया जा रहा है। एक ने कहा, “जैसे एहसान जता रहा है कि और शादियां नहीं कर रहा। उफ्फ, बहुत इरिटेटिंग है।” एक ने कहा, “कितना अजीब है। या तो वह अपने आप में मस्त है या फिर उसे बोलना नहीं आता।” एक ने कहा, “दानिश आज तो नजरों से ही गिर गया। कैसे एहसान जता रहा कि मैं कर सकता हूं 4 शादियां, कर नहीं रहा फिलहाल। लानत है इस पर बेचारी आयजा कैसे ऐसे शख्स के साथ रहती है जो इतना एहसान करके उसके साथ रहता है।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker