MP के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने मोहम्मद शमी को लिखा पत्र, पढ़ें पूरी खबर…

भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी को होली खेलने पर धमकी मिली है। मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने इसे शरीयत के खिलाफ बताकर इसपर नाराजगी जाहिर की है। अब इस पूरे मामले पर मध्य प्रदेश के खेल मंत्री विश्वास सारंग भी कूद पड़े हैं। उन्होंने मोहम्मद शमी को पत्र लिखकर यह आश्वसन दिया है कि उन्हें किसी से डरने की जरूरत नहीं है। शमी के बेटी हम सब की बहन है और उसकी रक्षा हम सब करेंगे। उसे भारत में अभिव्यक्ति की आजादी है।

एमपी के खेल मंत्री विश्वास सारंग ने कहा कि मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने जिस तरह से मोहम्मद शमी की बेटी को धमकी दी है, वह आपत्तिजनक है। उनकी कट्टरता कहां तक जाएगी? पहले, उन्होंने मैच के दौरान पानी पीने के लिए मोहम्मद शमी को निशाना बनाया। हर धर्म सिखाता है कि राष्ट्र पहले आना चाहिए। अगर शमी की बेटी ने होली खेली,तो कट्टरपंथियों को इससे दिक्कत है? उन्होंने कहा कि कांग्रेस, प्रियंका, राहुल कहां हैं, जिन्होंने ‘लड़की हूं, लड़ सकती हूं’ का नारा दिया था। मैंने मोहम्मद शमी को लिखा है कि उन्हें इन कट्टरपंथियों से डरने की जरूरत नहीं है।

विश्वास सारंग ने आगे कहा कि इसके अलावा मैंने सोनिया और प्रियंका गांधी को भी पत्र लिखकर पूछा है कि आपके नारे का क्या हुआ, इस लड़की को संरक्षण कौन देगा?उन्होंने आगे कहा कि वह बेटी हिंदुस्तान की बेटी है, उसपर कोई आंच नहीं आएगी। वह हम सबकी बहन है और वह दमदार तरीके से अपनी अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के लिए पूरी तरह से आजाद है।

दरअसल ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रिजवी ने क्रिकेटर मोहम्मद शमी की बेटी के होली खेलने पर आपत्ति जताई थी। उन्होंने कहा कि अगर वह छोटी बच्ची है और होली खेलती है तो वह अनजान है, लेकिन अगर वह समझदार है और फिर भी होली खेलती है तो इसे शरीयत के खिलाफ माना जाएगा। उन्होंने कहा कि मैंने मोहम्मद शमी के परिवार से कहा है कि जो भी शरीयत में न हो उसे न करें। शहाबुद्दीन रिजवी ने रोजा के वक्त शमी के जूस या तरल पदार्थ पीने पर भी आपत्ति जताई थी।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker