MP के रीवा में इंस्टा पर लाइव आकर फांसी के फंदे से लटक कर की आत्महत्या

मध्य प्रदेश के रीवा जिले में अतुल सुभाष जैसा ही एक मामला सामने आया है। एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी लगा ली। युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना के गंभीर आरोप लगाए हैं। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
मध्य प्रदेश के रीवा जिले के सिरमौर थाना क्षेत्र के अंतर्गत महरी गांव से एक और अतुल सुभाष कांड निकलकर सामने आया है। यहां पत्नी और सास की प्रताड़ना से तंग आ चुके एक युवक ने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर फांसी के फंदे से झूल कर खुदकुशी कर ली। युवक का फांसी लगाने का लाइव वीडियो भी सामने आया है जो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
युवक ने जब इंस्टाग्राम पर लाइव आकर आत्महत्या की तब कई लोग उसका वीडियो देख रहे थे और कमेंट्स भी कर रहे थे। इस युवक ने लाइव आकर सुसाइड से पहले कहा कि मेरा घर बर्बाद करने के पीछे मेरी सास और उसकी बेटियां हैं। मैं मर जाऊं तो उन्हें छोड़ना नहीं। युवक ने लाइव वीडियो में ही फांसी का फंदा बनाया और फिर उसी में झूलकर आत्महत्या कर ली।
इस संबंध में जानकारी देते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक विवेक लाल ने बताया कि युवक महाराष्ट्र में निजी कंपनी में नौकरी करता था। होली की छुट्टियों में अपने गांव आया हुआ था। यहां उसने इंस्टाग्राम पर लाइव आकर खुदकुशी की है। इस दौरान युवक ने अपनी पत्नी और सास पर प्रताड़ना के आरोप लगाए हैं।
बताया गया है कि युवक की पत्नी अपने मायके में रह रही थी। इसका जिक्र युवक ने अपने लाइव वीडियो में भी किया है। बहरहाल पुलिस ने पूरे घटनाक्रम से जुड़े सभी तथ्यों की जांच शुरू कर दी है। सिरमौर पुलिस द्वारा युवक की मौत के संबंध में मृतक की पत्नी और सास से भी पूछताछ की जा रही है।
बता दें कि कुछ महीने पहले बेंगलुरु में अतुल सुभाष नाम के एक आईटी प्रोफेशनल ने वीडियो जारी करने के बाद सुसाइड कर लिया था। उन्होंने अपनी पत्नी निकिता सिंघानिया और सास निशा सिंघानिया पर पैसों के लिए प्रताड़ित करने का आरोप लगाया था। उन्होंने करीब डेढ़ घंटे के वीडियो में कहा था कि उनके पास और कोई उपाय नहीं बचा है। अतुल सुभाष के सुसाइड ने पूरे देश को झकझोर दिया था।