यूपी में बिजली चोरी पर सख्ती, कर्मचारियों की मॉनिटरिंग, 80 फीसदी लाइन लॉस पर सीधे बर्खास्तगी

यूपी में बिजली चोरी वाले इलाकों में कर्मचारियों की मॉनिटरिंग करने का अधिकारियों को निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही कहा गया है कि 80 प्रतिशत से ज्यादा लाइन लॉस वाले इलाकों में लाइनमैन अब सीधे बर्खास्त किए जाएंगे। ऊर्जा मंत्री एके शर्मा ने बुधवार को शक्ति भवन में विभाग की समीक्षा बैठक के दौरान अधिकारियों को कई आदेश दिए। यह भी कहा कि त्योहार पर सभी को अनवरत बिजली मिले, इसके लिए बिजली कर्मचारी अभी से सजग और सचते रहें। कहीं से भी कोई शिकायत नहीं आनी चाहिए। उन्होंने कहा कि गर्मियों को लेकर भी अभी से तैयारी शुरू कर दी जाए। आदेश दिए हैं कि गलत कामों में शामिल बिजली कर्मचारियों के खिलाफ कार्रवाई तो हो ही, उनके खिलाफ प्राथमिकी भी दर्ज करवाई जाए। यह भी कहा कि होली के अवसर पर पूरे प्रदेश में 24 घंटे निर्बाध बिजली आपूर्ति की जाएगी।
मंत्री ने कहा कि अगर कहीं आपूर्ति प्रभावित हो तो उसे फौरन शुरू करने के लिए ट्रॉली ट्रांसफॉर्मर की व्यवस्था उपलब्ध रहे। इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार नहीं की जाएगी। मंत्री ने सभी मुख्य अभियंता, अधीक्षण अभियंता व अधिशासी अभियंताओं को निर्देश दिए हैं कि वे अपने क्षेत्रीय जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक कर बिजली व्यवस्था में सुधार के लिए सुझाव लें और उन पर अमल करें।
मंत्री ने कहा कि गर्मियों में भी उपभोक्ताओं को बिजली कटौती का सामना न करना पड़े, ऐसी व्यवस्था बनाई जाए। बिजली आपूर्ति बाधित न हो। विद्युत तंत्र को लेकर जो भी कमियां हो उसे शीघ्र ही दुरुस्त कर लिया जाए। अभी से सभी ट्रांसफॉर्मरों में तेल की कमी और अर्थिंग की समस्या को दूर कर लें। जहां कहीं पर भी जर्जर पोल, केबल अभी हो, उसे शीघ्र बदला जाए।
बिजली व्यवस्था के सुधार के और सुदृढ़ीकरण के लिए 16 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा के काम आरडीएसएस योजना के तहत करवाए गए हैं। बिजनेस प्लान से भी खर्च किया गया है। अगर इसके बाद भी बिजली आपूर्ति को लेकर शिकायतें आएं तो यह बिजली कर्मचारियों के काम में लापरवाही के अलावा कुछ और नहीं है।
70-80% लाइन लॉस वाले क्षेत्रों के कर्मचारियों की करें मॉनीटरिंग
मंत्री ने आदेश दिए हैं कि जिन क्षेत्रों में 70-80% लाइन लॉस है, वहां पर काम करने वाले कर्मचारियों की लगातार मॉनीटरिंग की जाए। अगर गर्मियों में 100 केवीए के ऊपर के ट्रांसफॉर्मर जलेंगे तो संबंधित कर्मचारियों के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए। किसानों को कनेक्शन देने में किसी भी प्रकार की देरी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। मंत्री ने कहा कि उपभोक्ताओं के बीच 1912 नंबर को प्रसारित किया जाए, जिसपर वे शिकायत दर्ज करा सकें।
उपकेंद्र पर लगेगी बिजली चोरी वाले फीडरों की सूची
पावर कॉरपोरेशन अध्यक्ष डॉ. आशीष गोयल ने कहा कि जिन फीडरों पर ज्यादा चोरी है, उनके नाम हर उपकेंद्र पर लगाए जाएंगे। उपभोक्ताओं को बताया जाए कि चोरी की परेशानी उन्हीं उपभोक्ताओं को झेलनी होगी जो बिजली चोरी में लिप्त नहीं हैं। ट्रांसफॉर्मर फुंकने पर अधीक्षण और मुख्य अभियंताओं पर कार्रवाई होगी। जिस फीडर पर 80% से ज्यादा लाइन हानियां हैं, वहां लाइनमैन को बर्खास्त किया जाए। उपभोक्त कनेक्शन का लोड बढ़वाने के लिए ऑनलाइन आवेदन करें। शक्ति भवन में निदेशक स्तर का अधिकारी रोज दो घंटे उपभोक्ताओं की समस्याओं का समाधान करवाएंगे।