होली के मौके पर यूपी के इन इलाकों में बारिश का अलर्ट, जाने मौसम विभाग का अपडेट…

उत्तर प्रदेश समेत तमाम राज्यों में मौसम में होली के मौके पर बदलाव देखने को मिलेगा। यूपी के पश्चिमी इलाकों में आज से 16 मार्च और पूर्वी इलाकों में 15 और 16 मार्च को बारिश, आंधी तूफान और बिजली कड़कने की चेतावनी जारी की गई है। यूपी के अलावा, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान में भी ऐसा मौसम 13-16 मार्च के बीच रहने वाला है। इसके अलावा, जम्मू कश्मीर, लद्दाख, हिमाचल प्रदेश में भी 13-16 मर्च के बीच बारिश, आंधी तूफान का अलर्ट है। वहीं, उत्तराखंड में भी ऐसा ही मौसम देखने को मिलने वाला है।

होली के मौके यानी कि 14 मार्च को उत्तर पश्चिम भारत में बादल छाए रहेंगे, कई जगह बारिश होगी। वहीं, पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में बर्फबारी का अलर्ट है। वहीं, गुजरात में 13 मार्च, विदर्भ, छत्तीसगढ़ में 13 और 14 मार्च, ओडिशा में 13-17 मार्च, झारखंड में 14-17 मार्च, गंगीय पश्चिम बंगाल में 15-17 मार्च को हीटवेव की चेतावनी जारी की गई। पूर्वोत्तर भारत में भी 16 मार्च तक बारिश का अलर्ट ह

असम, मेघालय, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 13-17 मार्च के बीच बारिश, आंधी तूफान की चेतावनी जारी की गई है। अरुणाचल प्रदेश में 13, 14, 16 और 17 मार्च को भारी बारिश होगी। मध्य असम, नगालैंड, मणिपुर, मिजोरम, त्रिपुरा में 14 मार्च को ओले गिरने का अलर्ट जारी किया गया है।

अगले 24 घंटे में उत्तर पश्चिम भारत में मौसम में कोई बड़ा बदलाव नहीं आएगा, लेकिन उसके बाद इसमें दो से तीन डिग्री की गिरावट आएगी। वहीं, मध्य भारत में भी दो दिनों के बाद पारा तीन डिग्री सेल्सियस तक गिर जाएगा। अगले चार से पांच दिनों के बीच अधिकतम तापमान में दो से चार डिग्री तक की गिरावट आने वाली है। दक्षिण के राज्यों में अगले चार से पांच दिनों के बीच तापमान में दो से चार डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी होने की संभावना है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker