यूपी के कौशांबी में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की दर्दनाक मौत, इंजन में फंसकर मुगलसराय पहुंचा सिर

उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में गुरुवार को हैरान करने वाली घटना हुई। मध्य प्रदेश का रहने वाला एक युवक ट्रेन की चपेट में आ गया, जिसके उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए। यही नहीं, युवक सिर इंजन में फंसकर मुगलसराय पहुंच गया। पुलिस ने सिर और धड़ को बरामद कर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। वहीं, घटना की जानकारी होने पर मृतक के परिजन भी रोते-बिलखते हुए पहुंचे।
मध्य प्रदेश के रीवा के ग्राम पताही का रहने वाला मोहित खरे पुत्र महेश प्रसाद खरे कानपुर में प्राइवेट काम करता था। 11 मार्च रात को वह होली का पर्व मनाने के लिए घर के लिए निकला। स्टेशन से वह सीमांचल एक्सप्रेस में बैठकर घर जा रहा था।
संपर्क क्रांति की चपेट में आया युवक
ट्रेन कौशांबी के सुजातपुर स्टेशन पर रात में करीब एक बजे पहुंची तो दूसरी ट्रेन को पास कराने के लिए ट्रेन खड़ी कर दी गई। इस दौरान युवक ट्रेन से उतरकर रेलवे लाइन के किनारे टहलने लगा। इसी बीच पास कर रही दूसरी ट्रेन दिल्ली से पटना जा रही संपर्क क्रांति की चपेट में वह आ गया और उसके शरीर के चीथड़े उड़ गए।
बिना सिर के मिला धड
सूचना पाकर मौके पर आरपीएफ भरवारी चौकी इंचार्ज सुरेंद्र पासवान पहुंचे। शव को देखा तो वहां पर उसका बिना सिर धड़ पड़ा हुआ था। जिस पर उसकी सूचना जीआरपी पुलिस को दी गई।
इंजन के नीचे फंसा था युवक का सिर
सूचना के बाद ट्रेन की जांच दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन, मुगलसराय पर हुई तो मृतक का सिर इंजन के नीचे फंसा था। प्रयागराज से पहुंचे जीआरपी सिपाही उसके सिर को प्रयागराज लाए। वहीं, सुजातपुर में पड़े युवक के धड़ को जीआरपी थानाध्यक्ष प्रयागराज सुशील कुमार के निर्देश पर जीआरपी सिराथू के सिपाही लेकर प्रयागराज पहुंचे। वहां आवश्यक लिखापढ़ी कर शव पोस्टमार्टम के भेजा गया। मौत की जानकारी होने पर स्वजन भी रोते-बिखलते पहुंच आए।