उत्तराखंड में मस्जिदों में नमाज का बदला समय, पत्थरबाजी पर होगा सख्त कार्रवाई

होली और पाक माह-ए-रमजान के शुक्रवार को एक ही दिन होने की वजह से पुलिस-प्रशासन अलर्ट मोड पर आ गया है। पुलिस की अपील पर उत्तराखंड में जुम्मे की नमाज के समय में भी बदलाव किया गया है।

देहरादून, हरिद्वार, नैनीताल, उधमसिंहनगर जिले में पुलिस अलर्ट मोड पर है। इसके अलावा, पुलिस की ओर से अति संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स तैनात करने का फैसला भी लिया गया है। पुलिस ने सख्त वार्निंग दी गई है कि शुक्रवार को किसी भी तरह का बवाल या उपद्रव करने पर सख्त ऐक्शन लिया जाएगा।

माहे रमजान में दूसरे जुमे की नमाज देहरादून शहर की मस्जिदों में ढाई बजे होगी। होली जुमे के दिन होने की वजह से प्रशासन और पुलिस की अपील के बाद शहर काजी मौलाना मोहम्मद अहमद कासमी ने यह ऐलान किया है। जुमे के दिन होली का त्योहार पड़ रहा है।

किसी तरह की कोई गलतफहमी, टकराव की नौबत ना हो इसलिए प्रशासन ने नमाज का वक्त आगे करने की अपील की है। जिस पर उन्होंने सभी मस्जिदों के इमाम और उलेमा से अपनी मस्जिदों में ढाई बजे जुमे की नमाज अदा करने की अपील की है।

दो बजे तक होली का त्यौहार मना लिया जाएगा। उन्होंने जुमे की नमाज में मुल्क में अमन चैन भाईचारे और सौहार्द की दुआ की अपील भी की है। दूसरी ओर, हरिद्वार में होली और रमजान को देखते हुए कोतवाली पुलिस ने रायसी पुलिस चौकी में शांति समिति के पदाधिकारियों और गांव के जिम्मेदार लोगों के साथ कर शांति बनाए रखने की अपील की।कोतवाल राजीव रौथाण ने कहा कि त्योहार प्रेमभाव बढ़ाने के लिए होते हैं।

ऐसे में जरूरी है कि त्योहार मनाते हुए दोनों समुदाय एक-दूसरे की भावनाओं का सम्मान करें और कोई भी ऐसा काम न करें, जिससे दूसरे के मन को किसी तरह की ठेस पहुंचे।

एसएसआई मनोज गैरोला ने कहा कि अक्सर सोशल मिडिया पर झूठे और भड़काऊ मैसेज आते रहते हैं। उन्होंने अपील की है कि ऐसे किसी भी मैसेज को आगे फारवर्ड न करें। चेतावनी दी कि ऐसा करने पर यदि गड़बड़ हुई तो पुलिस मैसेज फारवर्ड करने वाले पर सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

उधमसिंहनगर के एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने कुंडेश्वरी चौकी में अधीनस्थों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक करते हुए सख्त निर्देश दिए हैं कि होली के दिन अतिरिक्त सुरक्षा बरतने तथा वांछित और आरोपियों के मामलों का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिये।

होली के दिन 14 मार्च को जुमा होने से नमाज के समय में तब्दीली करते हुए उसे डेढ़ घंटा देरी से शुरू करने का निर्णय लिया। लालकुआं जामा मस्जिद कमेटी के सचिव फिरोज खान ने बताया कि उनकी रोशन मस्जिद कमेटी के प्रबंधकों से वार्ता हुई है।

दोनों कमेटियों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया है कि 14 मार्च को होली के दिन जुम्मे की नमाज रोशन मस्जिद में दोपहर एक बजे के स्थान पर ढाई बजे एवं जामा मस्जिद में डेढ़ बजे के स्थान पर तीन बजे अदा करेंगे। वैसे उत्तराखंड में होली की छलड़ी 15 मार्च को है। इसके बावजूद पूरा क्षेत्र इस समय होली के रंग में सराबोर है।

जुमे की नमाज मस्जिद के अंदर ही पढ़ने की अपील

होली को शांतिपूर्ण तरीके से मनाने को लेकर कोतवाली सभागार में मंगलवार को एसपी सिटी प्रकाश चंद्र ने गणमान्य लोगों के साथ बैठक की। उन्होंने होली और जुमा पर आपसी भाईचारे और सौहार्द बनाए रखने को कहा।

जुमे की नमाज मस्जिद के अंदर पढ़ने का आग्रह किया। सड़क पर नमाज नहीं पढ़ने की अपील की। सिटी मजिस्ट्रेट एपी बाजपेई ने बताया कि होलिका दहन मंगल पड़ाव में रहेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker