होली के दिन जाइए कैसा रहेगा मौसम, IMD ने 14 मार्च को बारिश की जताई संभावना

होली 2025 के दिन आसमान से बारिश होगी या फिर धूप खिलेगी इसपर बड़ा अपडेट सामने आया है। मौसम विभाग की बात मानें तो होली के दिन 14 मार्च को बारिश की संभावना है।
जबकि, उत्तराखंड के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हो सकती है। उत्तराखंड में गुरुवार से पांच दिन बारिश के आसार हैं। 3200 मीटर की ऊंचाई पर बर्फबारी की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक 17 मार्च तक प्रदेशभर में हल्की से मध्यम बारिश होगी। बुधवार को प्रदेश के अधिकांश इलाकों में तेज धूप खिली रही। वहीं दूसरी ओर, देहरादून में अधिकतम तापमान 29 और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया है।
मौसम विभाग के निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि 13 से 17 मार्च तक बारिश की संभावना है। फिलहाल, मौसम पर किसी भी तरह का कोई अलर्ट जारी नहीं किया गया है।
देहरादून में गुरुवार सुबह से ही धूप खिली रही और आसमान में बादल नहीं छाए हुए थे। दूसरी ओर, देहरादून सहित अन्य शहरों में भी तापमान में इजाफा दर्ज किया गया है।
पिथौरागढ़ में जमकर हुई बर्फबारी, बंद हाईवे खुला
पिथौरागढ़ में बर्फबारी से बंद तवाघाट लिपूलेख सड़क को आवाजाही के लिए अब खोल लिया गया है। इससे स्थानीय लोगों के साथ ही ग्रामीणों को भी राहत मिली है। मार्च माह की शुरूआत में ही भारी बर्फबारी हुई थी।
बारिश के बाद से घट्टयाबगड़ लिपुलेख राष्ट्रीय राज मार्ग छियालेख से नपलचू व चंगफू और खंगला ग्लेशियर से हिमखंड आने से 10 दिन से अधिक समय से बंद हो थी। इससे वाहनों की आवाजाही नहीं होने से सुरक्षा कर्मियों के साथ स्थानीय ग्रामीणों को काफी दिक्कते हो रही थी।