ई-रिक्शा ड्राइवर पुलिस की लाठी से बेहोश, चौकी के बाहर चालकों का बवाल

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के निशातगंज में पुलिस की पिटाई से ई-रिक्शा ड्राइवर बेहोश हो गया। इसके बाद चौकी के बाहर सभी ड्राइवर जुट गए और हंगामा करने लगे। ई-रिक्शा चालक यूनियन ने कहा कि दोबारा ऐसा हुआ तो पूरा शहर जाम कर देंगे। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और सभी को समझाने का प्रयास किया। ई-रिक्शा चालकों ने पुलिस पर लाठी मारकर भगाने का आरोप लगाया।
ई-रिक्शा चालकों का कहना है कि पुलिस की लाठी से नूर मोहम्मद नाम का ड्राइवर बेहोश हो गया। शनिवार सुबह करीब 11 बजे गोपाल पुरवा चौकी क्षेत्र में पुलिस अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई कर रही थी। उसी दौरान ई-रिक्शा चालकों पर लाठियां चलाई गईं। मामले में पुलिस का कहना है कि गोपाल पुरवा चौकी क्षेत्र में अतिक्रमण (ई-रिक्शा) हटाने के दौरान एक व्यक्ति को हल्की चोटें आईं। उसे इलाज के लिए सिविल अस्पताल भेजा गया। वो व्यक्ति सुरक्षित है और अपने परिवार के साथ है। उसकी मौत की खबर चलाई जा रही है, जो भ्रामक है। लाठी मारने वाले सिपाही के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है। उसका ट्रांसफर कर दिया गया है।
ई-रिक्शा चालक यूनियन अध्यक्ष इरफान खान ने कहा कि पुलिस ने मारा यह गलत है, ऐसा नहीं होना चाहिए। एक ई-रिक्शा चालक को मारना मतलब उसके पूरे परिवार को मारना है। लंबे समय तक एक परिवार की रोजी-रोटी बंद हो सकती है। यदि दोबारा ऐसा हुआ तो पूरे यूनियन पूरे शहर में चक्काजाम करेगा। इरफान ने कहा पुलिस से बातचीत हो गई है। मारपीट करने वाले सिपाही पर कार्रवाई की गई है। घायल ड्राइवर को इलाज के बाद घर भेज दिया गया है। यूनियन की तरफ से भी ई-रिक्शा ड्राइवर के परिवार को तत्काल आर्थिक सहायता भेजी जा रही है।