उत्तराखंड में बारिश-बर्फबारी के बाद 5 डिग्री तक बढ़ेगा पारा, जानिए मौसम पूर्वानुमान

उत्तराखंड में विगत दिनों बारिश और बर्फबारी के बाद अब लोगों को गर्मी सताने वाली है। उत्तराखंड मौसम पूर्वानुमान की बात मानें तो प्रदेशभर में आने वाले दिनों में तापमान में इजाफा होगा।

उत्तराखंड के गढ़वाल मंडल में एक सप्ताह के अंदर पांच और कुमाऊं में तीन डिग्री तक तापमान में बढ़ोतरी हो सकती है। उत्तराखंड मौसम विभाग ने ऐसा पूर्वानुमान जारी किया है। उत्तराखंड के चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पिथौरागढ़ आदि जिलों में हाल ही दिनों में बारिश और बर्फबारी के बाद तापमान में गिरावट दर्ज की गई थी।

लेकिन, पिछले दो दिनों से उत्तराखंड के कई जिलों तापमान सामान्य से ऊपर चल रहा है। देहरादून में ही अधिकतम तापमान 28 डिग्री से ऊपर रहा। मौसम निदेशक डॉ. बिक्रम सिंह ने बताया कि मंगलवार को प्रदेशभर में मौसम साफ रहा, कुछ इलाकों में हल्की बूंदाबांदी हुई। प्रदेशभर में बुधवार से मौसम पूरी तरह शुष्क रहेगा।

बागेश्वर में ठंड बरकरार, रात में चली 13 किमी प्रतिघंटे की रफ्तार से हवाएं

उत्तराखंड के बागेश्वर में ठंड का सितम जारी है। रात को 13 किमी प्रतिघंटे की ठंड़ी हवाएं चलने से लोगों को ठिठुरन महसूस हुई। ठंड से बचने को लोगों ने गर्म कपड़ों का सहारा लेने के साथ ही हीटर का इस्तेमाल किया।

हलांकि, बुधवार दोपहर तक मौसम सुहावना बना हु़आ था, जिससे लोगों को काफी राहत मिली। बागेश्वर में रात का तापमान 7 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया जबकि, दिन में गर्मी होने लगी। जिले में हल्की बारिश के बाद मौसम का मिजाज एकाएक बदल गया।

सुबह छाया कोहरा, दिन में खिली धूप

अल्मोड़ा में इन दिनों नगर सहित आसपास के हिस्सों में हर पल मौसम करवट बदल रहा है। बुधवार को भी मौसम का अलग रंग देखने को मिला। सुबह के समय हल्के बादल छाए रहे। इससे घाटी वाले क्षेत्र कोहरे के आगोश में आ गए। नौ बजे बाद धूप खिलनी शुरू हुई।

इससे मौसम एक बार फिर खुशनुमा हो गया। दिन भर लोगों ने धूप का आंनद लिया। वहीं नगर का अधिकतम तापमान 21 तो न्यूनतम सात डिग्री सेल्सियस रिकार्ड किया गया।

पांचवे दिन खुली भवाली गांव की सड़क

नैनीताल जिले के भवाली गांव की सड़क चार दिन बाद खुलने से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। पिछले दिनों लगातार बारिश से भवाली गाँव सिरोड़ी ग्रामसभा को भवाली से जोड़ने वाली सड़क में पहाड़ी से भारी मलवा गिर गया था। जिससे ग्रामीणों को बाजार तक दूध सब्जी नही पहुँचा पा रहे थे।

लोनिवि ने तत्काल संज्ञान लेकर सड़क में जेसीबी लगाकर खोल दिया है। मोटर मार्ग खुलने से बुधवार सुबह से ग्रामीणों ने राहत की सांस ली है। सिरोड़ी ग्राम प्रधान नीमा बिष्ट ने कहा कि विभाग ने जेसीबी के माध्यम से सड़क को खोला, जिससे लोग बाजार तक पहुँच सके।

पिथौरागढ़ में बर्फबारी के बाद पर्यटन कारोबार ने पकड़ी रफ्तार

पिथौरागढ़ के पर्यटन कारोबार को ठंड बर्फ ने गर्माहट दी है। मुनस्यारी में बीते दिनों हुई बर्फबारी के बाद बड़ी संख्या में पर्यटक बर्फ का आनंद लेने पहुंचे हैं। इधर धारचूला, चौकोड़ी भी पर्यटकों की चहलकदमी से गुलजार है। पर्यटक स्थलों में उमड़ी भीड़ के बाद होटल कारोबारियों के साथ ही इससे जुड़े लोगों के चेहरे खिल आए हैं।

जनपद में शीतकाल के दौरान पर्यटन कारोबार हमेशा ही बेहतर रहता है, इसका मुख्य कारण है यहां होने वाली बर्फबारी। दरअसल पश्चिम बंगाल, दिल्ली, हरियाणा सहित अन्य राज्यों से कई पर्यटक बर्फ का आनंद लेने यहां पहुंचते हैं, लेकिन इस बार जनवरी माह से लेकर फरवरी के अंत तक यहां बर्फबारी कम ही देखने को मिली है। चौकोड़ी में तो इस बार अब तक बर्फ ही नहीं गिरी है।

मुनस्यारी में भी एक्का-दुक्का बार बर्फ गिरी, लेकिन वह भी बेहद कम। हां उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जरूर बर्फबारी हुई, लेकिन निचले इलाकों में बर्फबारी न होने से पर्यटक यहां तक कम ही पहुंचे। इससे पर्यटन से जुड़े कारोबारी परेशान थे, लेकिन मार्च की पहले सप्ताह में भी कुदरत पर्यटन कारोबारियों पर मेहरबान हुआ है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker