नगर आयुक्त का निरीक्षण, दो सुपरवाइजर और एक सफाई कर्मी निलंबित, ड्यूटी पर नहीं मिले थे

लखनऊ, राजधानी लखनऊ में नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह ने मंगलवार को निरीक्षण किया है। इस दौरान कमी मिलने पर दो सुपरवाइजर समेत एक सफाई कर्मी को निलंबित कर दिया। स्वच्छता सर्वेक्षण की तैयारी को लेकर नगर आयुक्त शहर का निरीक्षण कर रहे हैं। निरीक्षण के दौरान यदुनाथ सान्याल वार्ड में नालियों की सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई, जिससे नगर आयुक्त महोदय ने तुरंत कार्रवाई करते हुए बीट इंचार्ज महेश कुमार और संविदा सफाई कर्मचारी पिंटू को निलंबित करने का आदेश दिया है।
इसके साथ ही जेसी बोस वार्ड में भी गंदगी पाई जाने पर सुपरवाइजर मुकेश को निलंबित करने के आदेश दिए हैं। नगर आयुक्त ने सभी जोन के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में सुबह 7 बजे से बेस्ट एरिया का निरीक्षण करेंगे। इस दौरान, जहां भी कोई कमी पाई जाती है, उसे तुरंत ठीक किया जाएगा। अगर किसी स्थान पर निर्माण कार्य चल रहा है या पैच वर्क की जरूरत है, तो उसे भी जल्द से जल्द पूरा किया जाएगा। इसके साथ ही, पार्कों की सफाई की जिम्मेदारी उद्यान विभाग को दी गई है और अधिकारियों को आदेशित किया गया कि वे पार्कों की सफाई पर विशेष ध्यान दें। स्वच्छ भारत मिशन की टीम को भी यह जिम्मेदारी दी गई कि वे मानक के अनुसार बेस्ट एरिया को तैयार करें।
इस अभियान के तहत, हर वार्ड में एक बेस्ट एरिया निर्धारित किया गया है, और कुल 110 बेस्ट एरिया हैं। इन सभी बेस्ट एरिया की पूरी जिम्मेदारी उस एरिया के एएमसी को दी गई है। इस उद्देश्य के लिए, प्रत्येक अधिकारी को फील्ड में जाकर इन क्षेत्रों का निरीक्षण करने के लिए आदेशित किया गया ताकि कोई भी कमी न रहे। जोन-3 विवेकानंद वार्ड सेक्टर-एच पार्क के पास खुले में कूड़ा पड़ा देखकर नगर आयुक्त ने नाराजगी जताई। उन्होंने तुरंत इस इस एरिया को कवर करने या पोर्टेबल कॉम्पेक्टर लगाने के निर्देश दिए। उन्होंने एलएसए के प्रोजेक्ट हेड अनुपम मिश्रा को निर्देशित किया कि 48 घंटे के अंदर इस कूड़ा घर को ठीक करें।