शराब पीने से मना करने पर पत्नी की पीट-पीटकर हत्या, आरोपी गिरफ्तार

लखनऊ, शराब पीने से मना करने पर एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। घटना लखनऊ के मोहनलालगंज तहसील के आनंदपुर गांव में हुई। पुलिस ने मृतका का शव कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। एडीसीपी अमित कुमावत ने बताया कि मृतका की पहचान कंचन के रूप में हुई है।
सोमवार रात उसका पति शराब पीकर आया था। इस बात को लेकर दोनों में झगड़ा हुआ। पति ने शराब के नशे में कंचन को डंडे से मारा, जिससे उसके के सिर में गंभीर चोट आ गई। रात में घर वालों के समझने पर दोनों खाना खा कर सो गए। मंगलवार सुबह घर वाले उठे तो कंचन मृत मिली। पुलिस ने आरोपी पति राजकुमार को इंदिरा नहर के पास से गिरफ्तार कर लिया। परिजनों ने बताया कि राजकुमार और कंचन की शादी करीब 12 साल पहले हुई थी। उनके तीन बच्चे हैं।
मृतका के मायके वालों को सूचना दी गई है, जो घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस ने शव का पंचनामा कर आगे की कानूनी कार्रवाई शुरू कर दी है। एडीसीपी ने बताया कि फारेंसिक टीम को मौके पर बुलाकर साक्ष्य एकत्र किए गए। एसीपी रजनीश वर्मा और इंस्पेक्टर अमर सिंह पुलिस फोर्स के साथ मौके पर मौजूद हैं।