भारतीय फ्रेंचाइजियों में खेलेंगे पाकिस्तान के खिलाड़ी, इस बड़ी लीग का बनेंगे हिस्सा

 आईपीएल की जब शुरुआत हुई तब पाकिस्तान के खिलाड़ियों ने भी इसमें हिस्सा लिया था। इसके बाद दोनों देशों के संबंधों में खटास आई और पाकिस्तान के खिलाड़ी अब तक आईपीएल से नदारत हैं। आईपीएल की फ्रेंचाइजियों के मालिकों ने इंग्लैंड की द हंड्रेड लीग में भी टीम खरीदी है। ऐसे में ये सवाल उठने लगे हैं कि क्या इस लीग में पाकिस्तान खिलाड़ियों को बाय-बाय बोल दिया जाएगा?

इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी रिचार्ड गाउल्ड ने कहा है कि द हंड्रेड के आने वाले सीजन में पाकिस्तानी खिलाड़ियों के हिस्सा लेने पर कोई असर नहीं पड़ेगा।

चार टीमों में खरीदी हिस्सेदारी

आईपीएल की चार फ्रेंचाइजियों ने द हंड्रेड में की टीमों में हिस्सेदारी खरीदी है। मुंबई इंडियंस, लखनऊ सुपर जायंट्स, सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स ने ओवल इनविंसिबल्स, लंदन स्प्रिट, नॉदर्न सुपचार्जस और सदर्न ब्रेव के में हिस्सेदारी खरीदी है। इसी के साथ आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने विदेशी लीगों में अपनी मौजूदगी के दायरे को और बढ़ा दिया है। सीपीएल, एसए20, एमएलसी में भी आईपीएल फ्रेंचाइजियों ने हिस्सेदारी खरीदी हैं।

रिचार्ड ने ईएसपीएनक्रिकइंफो से बात करते हुए कहा, “हम इसके बारे में वाकिफ हैं। लेकिन ये यहां नहीं होने वाला है।”

क्या खेलेंगे भारतीय खिलाड़ी

रिचार्ड ने इच्छा जताई है कि भारतीय खिलाड़ी भी इस लीग में खेलें। हालांकि, उन्होंने ये साफ कर दिया है कि बीसीसीआई के फैसले के कारण ऐसा नहीं हो सकता है और इसलिए ये उनके प्लान का हिस्सा नहीं था। बीसीसीआई अपने एक्टिव खिलाड़ियों को विदेशी लीग में हिस्सा लेने की अनुमति नहीं देती। खिलाड़ी भारतीय क्रिकेट से संन्यास लेने के बाद जरूर खेल सकते हैं, जैसे दिनेश कार्तिक एसए20 लीग में पार्ल रॉयल्स से खेल रहे हैं।

रिचार्ड ने कहा, “भारतीय खिलाड़ियों की बात है तो ये हमारे प्लान में नहीं है। इस मामले में बीसीसीआई की स्थिति साफ है। हम चाहते हैं कि भारतीय खिलाड़ी खेलें। हम इस समय उन्हें द्विपक्षीय और काउंटी क्रिकेट में अपने यहां देख सकते हैं।”

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker