कच्चा तेल खरीदने के लिए भारत इस देश के साथ किया बड़ा समझौता

दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा ऊर्जा सम्मेलन इंडिया एनर्जी वीक-2025 गुरुवार को समाप्त हो गया। भारत के पेट्रोलियम व प्राकृतिक गैस मंत्रालय के तत्वाधान में आयोजित इस सम्मेलन में भारतीय कंपनियों ने कई ऐसे समझौतों पर हस्ताक्षर किये हैं, जो आने वाले दिनों में देश की ऊर्जा सुरक्षा को मजबूती देंगे।
इसमें देश की एक प्रमुख रिफाइरी कंपनी भारत पेट्रोलियम (बीपीसीएल) का ब्राजील की कंपनी पेट्रोब्राज से 60 लाख बैरल कच्चे तेल के आयात का सालाना निर्यात का समझौता है, जो भारत की तेल खरीद विकल्पों को बढ़ाएगा। भारत ने हाल के दिनों में उन देशों से तेल खरीदने की शुरुआत की है जिनसे पारंपरिक तौर पर नहीं खरीदा जाता था।
अर्जेंटीना से भी की तेल खरीदने की शुरुआत
ब्राजील से पहले भारत ने अर्जेंटीना से तेल खरीदने की शुरुआत की है। भारत आज तकरीबन 40 देशों से कच्चे तेल का आयात करता है। वैश्विक बाजार में उथल-पुथल होने पर इससे देश के हितों की रक्षा ज्यादा बेहतर तरीके से की जा सकेगी।
12 लाख टन सालाना एलएनजी का होगा आयात
आईईडब्लू में एक अन्य समझौता संयुक्त अरब अमीरात की कंपनी एडीएनओसी के साथ इंडियन आयल कार्पोरेशन (आइओसी) के बीच हुआ है। इसके तहत भारतीय कंपनी 12 लाख टन सालाना एलएनजी का आयात अगले 14 वर्षों तक करेगी। इस समझौते का कुल आकार 7 अरब डॉलर का है। जबकि इसी कंपनी से बीपीसीएल ने 24 लाख टन एलएनजी की खरीद को अगले पांच वर्षों तक और बढ़ाने का फैसला किया है।
मुंबई हाई में ब्रिटेन करेगा तकनीकी मदद
जबकि आइओसी ने नेपाल की योग्या होल्डिंग्स के साथ 1,000 टन सालाना एलएनजी निर्यात करने का समझौता किया है। एक अन्य समझौता ओएनजीसी और ब्रिटिश पेट्रोलियम के बीच हुआ है जिसके तहत भारत की सरकारी कंपनी के सबसे बड़े तेल फील्ड मुंबई हाई में तकनीकी मदद हासिल होगी।
ओएनजीसी ने ब्राजील की कंपनी पेट्रोब्राज के साथ एक अहम समझौता किया है जिसके तहत दोनों कंपनियां भारत, ब्राजील व अन्य देशों में तेल व गैस खोज करने का काम करेंगे।
हाइड्रोकार्बन के बाहर के अवसर भी तलाशेंगे
दोनों कंपनियां हाइड्रोकार्बन के बाहर भी अवसरों की तलाश करेंगे, खास तौर पर पर्यावरण को कम नुकसान पहुंचाने वाले ऊर्जा विकल्पों की खोज में। पेट्रोब्राज ने एक अन्य सार्वजनिक उपक्रम आयल इंडिया (ओआइसी) के साथ भी समझौता किया है जो भारत के बेहद गहरे समुद्री तट इलाके में स्थित बेसिन में तेल व गैस की खोज करेगा।