जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर हुआ रिलीज, देंखे वीडियो…

जॉन अब्राहम की मोस्ट अवेटेड फिल्म ‘द डिप्लोमैट’ का ट्रेलर सामने आ गया है जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। फिल्म में दर्शकों एक ऐसी लड़की की कहानी दिखाई जाने वाली है जिसकी जबरदस्ती करा जी जाती है। इस फिल्म में जॉन अब्राहम के साथ रक्षाबंधन फेम सादिया खतीब भी अहम रोल में नजर आ रही हैं। फिल्म में जॉन अब्राहम भारतीय राजनयिक जे.पी. सिंह की भूमिका निभा रहे हैं।

कैसा है फिल्म का ट्रेलर?

सच्ची घटनाओं पर आधारित ये फिल्म आपको भारत के मशहूर डिप्लोमैट जे.पी सिंह के बारे में बताने वाली है। ट्रेलर 2017 में भारत की बेटी को घर वापस लाने में भारतीय राजनयिक जेपी सिंह के सपोर्ट को दिखाता है। ट्रेलर की शुरुआत में एक महिला के एक इंडियन एम्बेसी में जबरदस्ती घुस आती है और कहती है कुछ लोग उस मार देना चाहते हैं।

उसका कहना होता है कि उसकी शादी जोर-जबरदस्ती के साथ कराई गई है और वो एक भारतीय नागरिक है। पहले तो जॉन उसकी बातों पर यकीन नहीं करते मगर बाद में उसे भारत लाने की हर सफल कोशिश में लग जाते हैं।

उजमा की कहानी- भारत की ताकत

फिल्म के बारे में बात करते हुए जॉन ने कहा था, ‘डिप्लोमेसी एक युद्धक्षेत्र है जहां शब्दों का वजन हथियारों से अधिक होता है। जे.पी. सिंह की भूमिका निभाते हुए मुझे एक ऐसी दुनिया का पता लगाने का मौका मिला जहां ताकत को बुद्धि, लचीलापन और शांति के साथ परिभाषित किया जाता है। उजमा की कहानी भारत की ताकत और साहस का एक प्रमाण है, और मुझे इस प्रेरक यात्रा को पर्दे पर लाने का गर्व है।’ अभिनेता ने फिल्म का ट्रेलर अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर शेयर करते  हुए लिखा, ‘कई युद्ध अपनी सेना के साथ जीते जाते हैं और कुछ युद्ध सिर्फ नीति से!

‘द डिप्लोमैट’ के बारे में…

द डिप्लोमैट को कई लोगों के सहयोग से प्रोड्यूस किया गया है जिसमें भूषण कुमार और कृष्ण कुमार (टी-सीरीज़), जॉन अब्राहम (जेए एंटरटेनमेंट), विपुल डी. शाह, अश्विन वर्दे, राजेश बहल (वाकाओ फिल्म्स), और समीर दीक्षित, जतीश वर्मा, राकेश डांग (फॉर्च्यून पिक्चर्स/सीता फिल्म्स) जैसे लोग शामिल हैं। बता दें कि मूवी 7 मार्च को दुनियाभर में रिलीज होने वाली है। अब देखना है फिल्म को रिलीज के बाद दर्शकों को कितना प्यार मिलता है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker