इस हफ्ते खुलेंगे 9 IPO, कमाई का मिलेगा जबरदस्त मौका

इस शेयर बाजार में काफी उतार-चढ़ाव दिख रहा है। कई बड़ी कंपनियों के स्टॉक 30 फीसदी से अधिक गिर चुके हैं। हालांकि, आपको आईपीओ से कमाई का मौका मिल सकता है। इस हफ्ते यानी 10 से 15 फरवरी के बीच कुल 9 आईपीओ खुलेंगे। इसमें से 2 मेनबोर्ड आईपीओ और 7 SME IPO हैं। इस हफ्ते 6 कंपनियों की स्टॉक मार्केट में लिस्टिंग भी होने वाली है।

Ajax Engineering IPO

अजाक्स इंजीनियरिंग लिमिटेड मेनबोर्ड IPO आईपीओ है, जो सोमवार (10 फरवरी) से सब्सक्रिप्शन के लिए खुल गया है। इसे 12 फरवरी तक सब्सक्राइब किया जा सकेगा। इसका इश्यू साइज करीब 1,269.35 करोड़ रुपये है। यह आईपीओ पूरी तरह से ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है यानी कंपनी कोई नए शेयर नहीं जारी कर रही है। सिर्फ मौजूदा निवेशक अपने करीब 2 करोड़ शेयर बेच रहे हैं। आईपीओ का प्राइस बैंड 599 से 629 रुपये है। लॉट साइज 23 शेयरों का है। इसका मतलब है कि रिटेल निवेशकों को न्यूनतम 14,467 रुपये निवेश करने होगा। अलॉटमेंट 13 फरवरी और लिस्टिंग 17 फरवरी को हो सकती है।

Hexaware Technologies IPO

हेक्सावेयर टेक्नोलॉजीज शेयर बाजार में दोबारा वापसी कर रही है। इसका आईपीओ 12 से 14 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेगा। आईपीओ का साइज लगभग 8700 करोड़ रुपये है। यह भी पूरी ऑफर-फॉर-सेल (OFS) है। इसका मतलब है कि कंपनी को आईपीओ से कोई पैसा नहीं मिलेगा। प्राइस बैंड 674 रुपये से 708 रुपये है। निवेशकों को न्यूनतम 14,868 रुपये लगाने होंगे। इसकी लिस्टिंग 19 फरवरी को हो सकती है।

SME सेगमेंट के आईपीओ

SME IPO में चंदन हेल्थकेयर लिमिटेड, वोलेर कार, पीएस राज स्टील, मैक्सवोल्ट एनर्जी इंडस्ट्रीज, एलके मेहता पॉलीमर्स, Shanmuga Hospital और क्वालिटी पावर इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट का नाम शामिल है। ये सभी आईपीओ 10 से 15 फरवरी के बीच सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे। SME IPO का लॉट साइज बड़ा होता है और इनमें रिटेल इन्वेस्टर्स को अमूमन 1 लाख रुपये से अधिक का निवेश करना होता है।

ये 6 शेयर इस हफ्ते होंगे लिस्ट

इस हफ्ते 6 आईपीओ की शेयर बाजार में लिस्टिंग भी होने वाली है। 11 फरवरी को चामुंजा इलेक्ट्रिकल का आईपीओ लिस्ट होगा। 12 फरवरी को केन एंटरप्राइजेज और एमविल हेल्थकेयर के आईपीओ की लिस्टिंग होगी। 13 फरवरी को भी दो आईपीओ की लिस्टिंग होगी, रेडीमिक्स कंस्ट्रक्शन मशीनरी और सोलारियम ग्रीन एनर्जी। 14 फरवरी को एलीगंज इंटीरियर्स का आईपीओ शेयर बाजार में एंट्री करेगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker