रोडवेज बस पर युवक ने किया पथराव,60 यात्रियों से भरी बस का शीशा टूटा

लखनऊ, राजधानी लखनऊ के सरोजनी नगर में बुधवार को उरई जा रही रोडवेज की चलती बस में करीब 35 वर्षीय युवक ने अचानक हमला कर दिया। वह बस पर ईंट पत्थर फेंकने लगा। इससे बस के यात्री दहशत में आ गए। बस के चालक ने आनन फानन बस रोकी और उतरकर उसे पकड़ लिया। लेकिन बाद में पता चला कि बस पर ईंट पत्थर फेंकने वाला युवक पागल होने के साथ अधिक नशे में है।
जालौन जिले के कटरा मोहल्ला निवासी बस चालक अन्सार मंसूरी के मुताबिक बुधवार को वह उरई डिपो की रोडवेज बस (यूपी 78 जेएन 0873) लेकर लखनऊ से उरई जा रहा था। बस में करीब 60 यात्री सवार थे। बस चालक अंसार ने बताया कि वह दोपहर करीब 2 बजे जैसे ही सरोजनी नगर में कानपुर रोड स्थित एयरपोर्ट कामर्शियल तिराहे के पास पहुंचा तभी सड़क किनारे खड़ा एक युवक बस पर ईंट पत्थर फेंकने लगा। बस पर अचानक ईंट पत्थरों से हमला होने पर बस के अंदर सवार सभी यात्री दहशत में आ गए और चीखने चिल्लाने लगे।
चालक अन्सार ने बताया कि इसके बाद आनन फानन बस रोककर देखा गया तो ईंट पत्थर फेंकने वाला युवक पागल निकला। साथ ही वह काफी नशे में था। यह पता चलने के बाद बस चालक और उस पर सवार यात्री बस में बैठकर अपने गंतव्य रवाना हो गए। हालाकि बस पर ईंट पत्थर फेंकने से उसका पिछला शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। वहीं इस घटना में किसी भी यात्री को कोई चोट नहीं आई, बल्कि वह बाल बाल बच गए।