3 स्कूलों को बम से उड़ाने की धमकी, पूरे स्कूल को खाली कराया गया, मेल पर लिखा-सबको उड़ा दूंगा
नोएडा, नोएडा में निजी स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है। हेरिटेज स्कूल, मयूर स्कूल और स्टेप बाई स्टेप स्कूल के पास मेल आई है। जिसके बाद वहां के प्रबंधक ने पुलिस को जानकारी दी। इसके बाद अधिकारी फोर्स के साथ पहुंचे। इस दौरान बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड ने स्कूलों में सर्च ऑपरेशन चलाया गया।
सभी बच्चों को बाहर निकाला गया। जानकारी पर पेरेंट्स भी स्कूल पहुंचे गए। कमिश्नर मीडिया सेल ने बताया-स्कूल के पास एक मेल आई थी, जिसमें बम से उड़ाने की धमकी थी। स्कूल स्टाफ की जानकारी पर टीम पहुंची। स्कूल में जांच की गई। जहां पर कुछ नहीं निकला। इसके बाद स्कूल में सामान्य रूप से क्लास चालू कर दी गई है।