सोना- चांदी की कीमतों में आई तेजी, जाने क्या रेट…
सोना एक बार फिर से 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम के स्तर के पार पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ के अनुसार, बुधवार को राष्ट्रीय राजधानी में सोने की कीमतें 80,000 रुपये के स्तर पर पहुंच गईं। इसकी वजह आभूषण विक्रेताओं और स्टॉकिस्टों की बढ़ी खरीदारी रही। 24 कैरेट वाला गोल्ड 300 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के बाद 80,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई। मंगलवार को पिछले सत्र में यह 79,700 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।
वहीं, चांदी की कीमतों में भी लगातार तीसरे दिन बढ़त देखने को मिली। चांदी का भाव 500 रुपये बढ़कर करीब एक महीने के उच्च स्तर 92,500 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गया। पिछले बाजार सत्र में यह सफेद धातु 92,000 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी। कारोबारियों ने स्थानीय बाजारों में आभूषण विक्रेताओं और खुदरा विक्रेताओं की बढ़ती मांग को इसकी वजह बताया।
गोल्ड के भाव पर एक्सपर्ट की राय
एचडीएफसी सिक्योरिटीज में कमोडिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक सौमिल गांधी ने कहा, “बुधवार को सोने में तेजी आई क्योंकि चीन की ओर मजबूत मांग से धारणा को बल मिला। दुनिया में सोने के प्रमुख उपभोक्ता चीन ने मंगलवार को प्रकाशित आधिकारिक आंकड़ों के आधार पर दिसंबर में लगातार दूसरे महीने अपने गोल्ड रिजर्व में वृद्धि की।”
वर्ल्ड गोल्ड काउसिंल (WGC) ने सोमवार को एक रिपोर्ट में कहा कि नवंबर 2024 में दुनिया भर के केंद्रीय बैंकों ने सामूहिक रूप से अपने भंडार में 53 टन सोना जोड़ा। इसमें भारतीय रिजर्व बैंक का आठ टन सोना भी शामिल था। चीन का लगातार दूसरे महीने सोना खरीदना कीमती धातु के लिए तेजी का संकेत माना जा रहा है। गांधी ने कहा कि व्यापारियों का मानना है कि डोनाल्ड ट्रंप के व्हाइट हाउस में वापस आने के बाद चीन अपने विदेशी मुद्रा भंडार में विविधता लाने के लिए सोना जोड़ना जारी रखेगा।
अमेरिकी डेटा पर भी रहेगी नजर
ऑगमोंट में शोध प्रमुख रेनिशा चैनानी ने कहा, “अमेरिकी गैर-कृषि पेरोल रिपोर्ट शुक्रवार को जारी होने वाली है। अगर इस डेटा से ब्याज दरों में कटौती होने के संकेत मिलते हैं, तो निवेशक गोल्ड में निवेश बढ़ा सकते हैं।” इस बीच, वाणिज्य मंत्रालय ने नवंबर के लिए सोने के आयात के आंकड़ों को 5 अरब डॉलर घटाकर 9.84 अरब डॉलर कर दिया है। यह जानकारी वाणिज्यिक खुफिया एवं सांख्यिकी महानिदेशालय (डीजीसीआईएस) ने दी है।
डीजीसीआईएस वाणिज्य मंत्रालय की एक शाखा है। पिछले महीने जारी मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, नवंबर में देश का सोने का आयात चार गुना वृद्धि के साथ 14.86 अरब डॉलर के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गया।