SRF और नवीन फ्लोरीन के शेयरों में 14% तक का उछाल, जानें किस वजह से आई तेजी

केमिकल कंपनियों SRF लिमिटेड और नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयरों में गुरुवार 14 फीसदी तक की तेज उछाल देखा गया। रिपोर्ट में वैश्विक रेफ्रिजरेंट गैस की कीमतें बढ़ने की बात कही गई है। इसकी वजह प्रमुख रेफ्रिजरेंट गैसों- R32 और R125 की सप्लाई की किल्लत है। इसका असर हीटिंग, वेंटिलेशन और एयर कंडीशनिंग (HVAC) क्षेत्र पर भी पड़ेगा, जो अपने संचालन के लिए इन गैसों पर काफी ज्यादा निर्भर करते हैं। इससे दोनों फर्मों में निवेशकों की दिलचस्पी बढ़ गई।

शेयरों में कितना आया उछाल

गुरुवार को SRF लिमिटेड के शेयर बीएसई पर 13.8 फीसदी बढ़कर 2,678.95 रुपये के दिन के स्तर तक पहुंच गए थे। वहीं नवीन फ्लोरीन इंटरनेशनल के शेयर 13.9 फीसदी बढ़कर 3,974.15 रुपये पर पहुंच गए। इक्विरस कैपिटल के अनुसार, रेफ्रिजरेंट गैसों की ग्लोबल सप्लाई में कमी के कारण कीमतें बढ़ गई हैं। इससे SRF और नवीन फ्लोरीन जैसे मैन्युफैक्चरर्स के लिए महत्वपूर्ण वित्तीय अवसर पैदा हो गए हैं।

SRF को कितना होगा फायदा

एनालिस्टों ने बताया कि SRF विशेष रूप से अच्छी स्थिति में है। इसका सालाना उत्पादन क्षमता 29,000 से 30,000 टन आर32 और लगभग 7,000 टन आर125 है। रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि आर32 की कीमतों में हर 1 डॉलर प्रति किग्रा की वृद्धि से एसआरएफ का EBITDA 260 करोड़ रुपये बढ़ सकता है। वहीं आर125 की कीमतों में इसी तरह की वृद्धि से इसके EBITDA में 60 करोड़ रुपये की वृद्धि हो सकती है।

नवीन फ्लोरीन का भी बढ़ेगा लाभ

नवीन फ्लोरीन फिलहाल सालाना 4,500 टन R32 का उत्पादन करता है। इसे भी कीमतें बढ़ने से फायदा होने की संभावना है। इसने फरवरी 2025 तक अपनी R32 प्रोडक्शन कैपेसिटी को दोगुना करके 9,000 टन करने की योजना बनाई है। इससे कंपनी का मुनाफा और भी अधिक बढ़ सकता है। इक्विरस ने अनुमान लगाया कि फरवरी 2025 से, R32 की कीमतों में हर $1/किग्रा की वृद्धि से नवीन फ्लोरीन के EBITDA में 77 करोड़ रुपये जुड़ सकते हैं।

दोनों शेयरों ने कितना दिया है रिटर्न

SRF के शेयरों में पिछले काफी समय से सुस्ती देखी जा रही थी। इसने बीते 6 महीने में सिर्फ 11.81 फीसदी का रिटर्न दिया है। हालांकि, पांच साल में इसने 282.62 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। वहीं, नवीन फ्लोरीन ने पिछले 6 महीने में करीब 5 फीसदी का रिटर्न दिया है। 

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker