संविदा कर्मियों के सहारे हैं सरकारी महकमे

  • यूपी के सरकारी विभागों में लगभग 6.12 लाख हैं संविदा कर्मी
  • निरंतर बढ़ रही संविदा, मानदेय और आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की संख्या
  • संविदा कर्मियों के लिए नई नीति जल्द

लखनऊ, यूपी के सरकारी विभागों में 6.12 लाख संविदा और आउटसोर्स कर्मियों के सहारे काम चल रहा है। दो विभागों बाल विकास पुष्टाहार और स्थानीय निकायों में इनकी संख्या सर्वाधिक है।अकेले बाल विकास पुष्टाहार में 2.88 लाख तो निकायों में 1.70 लाख ऐसे कर्मचारी काम कर रहे हैं। यह स्थिति तब है जब प्रदेश के 28 विभागों ने ही कार्मिक विभाग को इसकी सूचना दी है। सभी विभागों की संख्या मिलने के बाद यह आंकड़ा काफी चौंकाने वाला हो सकता है। राज्य सरकार के लाख प्रयास के बाद भी सरकारी विभागों में संविदा कर्मियों की संख्या अधिकारियों की मनमानी से बढ़ती जा रही है।राज्य सरकार ने सरकारी कामकाज के लिए स्थाई कर्मियों की व्यवस्था की है।

आयोग और बोर्डों का गठन किया गया है। इनके द्वारा लगातार कर्मियों की भर्तियां की जा रही हैं। सरकारी विभागों,स्कूलों और निकायों में 17.78 लाख के आसपास कर्मचारी बताए जाते हैं। कार्मिक विभाग का स्पष्ट आदेश है कि बहुत जरूरी होने पर ही समूह श्गश् व श्घश् के पदों पर ही संविदा कर्मी रखे जाये,बावजूद इसके उच्चाधिकारी अपने स्तर पर सभी पदों पर संविदा कर्मियों को रख रहे हैं। सरकारी विभागों द्वारा बार-बार सूचना मांगे जाने के बाद भी जानकारी नहीं दी जा रही है। कार्मिक विभाग पिछले काफी समय से ऐसे कर्मियों की सूचना मांग रहा है लेकिन अभी तक 28 विभागों ने ही पूरी जानकारी दी है।राज्य सरकार संविदा कर्मियों को लेकर नई नीति लाना चाहती है, इसीलिए ऐसे कर्मियों की संख्या मांगी जा रही है। देखा जा रहा है कि इन्हें रखते समय योग्यता, पात्रता और आरक्षण का पालन किया गया है या नहीं।

ऐसा तो नहीं बिना मतलब के ही कर्मियों को रखकर अपनों को उपकृत किया जा रहा है या फिर कोई खेल चल रहा है। कार्मिक विभाग से सूचना एकत्र करने का निर्देश उच्च स्तर से दिया गया है। श्रम विभाग को संविदा, आउटसोर्स और दैनिक रूप से रखने जाने वाले कर्मियों के लिए नीति बनाने की जिम्मेदारी दी गई है, जिससे इनके भविष्य को सुरक्षित किया जा सके।बताया गया है कि वर्तमान में कुल 288461 कर्मी मानदेय पर,138904 संविदा और 183065 आउटसोर्सिंग कर्मी हैं।बाल विकास पुष्टाहार विभाग में 287589 मानदेय 246 संविदा, 687 आउटसोर्सिंग के हैं।वहीं नगर विकास विभाग में मानदेय पर 24117 संविदा पर 145987 हैं। अन्य महकमे भी इनके सहारे काम चला रहे हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker