राधाकृष्ण मंदिर में लगी भीषण आग, मंदिर में रखा लाखों का सामान जला
नोएडा, ग्रेटर नोएडा के जेवर कस्बे में राधाकृष्ण के मंदिर में गुरुवार को भीषण आग लग गई। आग लगने से लाखों रुपये का नुकसान हुआ। गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। बाद में सूचना पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने आग पर कड़ी मशक्कत के बाद काबू पाया। पुलिस का कहना है कि प्राथमिक जांच में पता चला है कि घटना शॉर्ट सर्किट से हुई है।जानकारी के मुताबिक, कस्बे में राधाकृष्ण मंदिर में गुरुवार सुबह अचानक आग लग गई। धुंआ निकलता देख मंदिर के पुजारी ने स्थानीय लोगों को सूचना दी।
जब तक लोग कुछ समझ पाते, उससे पहले ही आग ने विकराल रूप ले लिया गया। जिसकी वजह से मंदिर में रखे लाखों रुपये का सामान भी जलकर राख हो गया। बाद में सूचना स्थानीय पुलिस को दी गई। जिसके आधार पर फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंच गई। जिसके बाद आग पर काबू पाया गया। गनीमत रही कि आग आसपास के रिहायशी तक नहीं पहुंच पाई। पुलिस का कहना है कि इस घटना से मंदिर में रखा सामान जलकर राख हो गया। जबकि जनहानि नहीं हुई है।
मंदिर के पुजारी ने स्थानीय लोग और प्रशासनिक अधिकारियों से मंदिर के लिए आर्थिक सहायता देने की मांग की है। कोतवाल प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि आग से जनहानि नहीं हुई है। प्राथमिक जांच में आग लगने का कारण बिजली का शॉर्ट सर्किट पाया गया है।