कुम्भ मेले में श्रृधालुओं के लिए सुविधा एवं सुरक्षा की मांग

लखनऊ, विभिन्न सामाजिक संगठनो का एक प्रतिनिधीमण्डल प्रयागराज, उ0प्र में कुम्भ मेला 2025 में आने वाले श्रृधालुओ के लिए आवश्यक सुविधा एवं सुरक्षा की मांग को लेकर जिलाधिकारी लखनऊ से मिला और उन्हें महामहिम राष्ट्रपति को सम्बेधित एक ज्ञापन सौंपा। प्रतिनिधीमण्डल का नेतृत्व राष्ट्रीय सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक कर रहे थे।

प्रतिनिधीमण्डल में मौजूद लोगों ने मांग की है कि कुम्भ मेले में जो कि 13 जनवरी 2025 से प्रारम्भ होकर 26 जनवरी 2025 तक चलेगा इस अवसर पर श्रृधालु देश के कोने कोने से मेला स्थल पर आयेंगे। जो हवाई, ट्रेन व सड़क मार्ग से आयेंगे व उन्हीं माध्यमों से अपने गृह जनपद वापस भी जायेंगे। श्रृधालुओं के लिए हवाई, ट्रेन व सड़क मार्गों पर आने जाने हेतु सभी व्यापक व्यवस्था का समुचित प्रबंध किया जाना अति आवश्यक है। ताकि मेंले में आने वाले और वापस जाने वाले श्रृधालुओं को कोई असुविधा न हो और साथ ही उन मार्गों पर रहने वाले लोगों को भी किसी प्रकार की असुविधा न हो। कुम्भ मेले की व्यवस्था के सम्बंध में प्रतिनिधीमण्डल ने ज्ञापन द्वारा महामहिम राष्ट्रपति से अनुरोध किया है कि सरकार को निर्देशित करें कि कुम्भ मेला 2025 के लिए यातायात की समुचित व्यवस्था के साथ हवाई, ट्रेन मार्गोंं व सड़क मार्गों पर यातायात एवं सुरक्षा के व्यापक, समुचित प्रबंध किये जायें ताकि भीड़ आदि के कारण किसी भी अप्रिय घटना को होने से रोका जा सके।

इसके लिए चिकित्सा, अग्निशमन, यातायात, पुलिस आदि का समुचित प्रबंध एवं अन्य आवश्यक सभी उपाय किये जाना आवश्यक है। ताकि कुम्भ का मेला सुव्यवस्थित, सुरक्षित, मंगलमय और शान्तिपूर्वक तरीके से सम्पन्न हो सके। प्रतिनिधीमण्डल में मुख्य रूप से राष्ट्री सामाजिक कार्यकर्ता संगठन के संयोजक मोहम्मद आफाक, जनहित संघर्ष मोर्चा के अध्यक्ष हाजी फहीम सिददीकी, राष्ट्रीय भगीदारी आंदोलन के संयोजक पी0सी0कुरील, ईसार फॉडेशन के अध्यक्ष इसरार अहमद सिददीकी, राष्ट्रीय भागीदारी आन्दोलन की महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्ष शमीम वारसी, अब्दुल सईद कुरैशी सहित अन्य लोग उपस्थित थे।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker