आलमबाग रेलवे पर 2 ट्रेनों की टक्कर की सूचना पर पहुंचे अधिकारी, रेस्क्यू ऑपरेशन का रिहर्सल किया
लखनऊ, राजधानी लखनऊ के आलमबाग रेलवे स्टेशन पर दो ट्रेनों में टक्कर के बाद एक ट्रेन दूसरी ट्रेन के ऊपर चढ़ गई। इससे चारो तरफ चीख पुकार मच गई। आग लगने के साथ ट्रेन से धुएं का गुबार उठने लगा। इससे 1 की मौत हो गई। 20 यात्री घायल हो गए। मॉक ड्रिल में दुर्घटना के बाद रेस्क्यू अभियान उत्तर रेलवे की तरफ से चलाया गया है। इसमें कुंभ के दौरान होने वाली तैयारियों को भी परखा गया है।
रेलवे और जिला प्रशासन को सूचना मिलते ही मौके पर एनडीआरएफ,एसडीआरएफ,जीआरपी, आरपीएफ स्थानीय पुलिस, फायर ब्रिगेड, मेडिकल टीम यात्रियों को बचाने के लिए पहुंच गई। दुर्घटना के बाद आपातकालीन स्थिति में रेलवे के साथ राज्य की कई एजेंसी टीम मौके पर पहुंची। इस दौरान रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। रेलवे ने बताया कि कर्मचारियों की वास्तविक दुर्घटना के समय सतर्कता और सजगता की जांच करने के उद्देश्य से लखनऊ मंडल द्वारा लखनऊ आलमबाग यार्ड पर एक दुर्घटना मॉक ड्रिल का सफलतापूर्वक आयोजन किया गया था। इसमें कुछ लोगों को ट्रेन से सुरक्षित निकाला गया। कई लोग इसमें घायल भी हो गए। डीआरएम एसएन शर्मा ने बताया कि मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया है।
कुंभ में भी तीन जगहों पर ट्रेनिंग दी गई है। 3,600 रेलवे कर्मी बाहर से आए हैं। इन्हें भी ट्रेनिंग दी जा रही। आज हुई मॉक ड्रिल में सभी एजेंसियों ने काम किया है। मॉक ड्रिल में कुल 20 लोग घायल हुए हैं। इसमें एक व्यक्ति की मौत भी हो गई। सभी एजेंसियों ने तेजी से काम किया है। अयोध्या और कानपुर से भी आपातकालीन स्थिति में एजेंसी यहां पर बुलाई गई है। यह मॉक ड्रिल इसलिए कि गई है ताकि जरूरत पड़ने पर तेजी से काम किया जाए और रेलवे कर्मी फिट रहें। क्योंकि दुर्घटना होने पर दिमाग काम करना बंद कर देता है।
उन्होंने कहा कि सभी एजेंसियों के साथ हम मॉक ड्रिल कर रहे हैं किसी भी एजेंसी को मालूम नहीं था कि आज मॉक ड्रिल किया जाएगा। हमारा उद्देश्य था यह जानना कि कौन कितनी जल्दी घटनास्थल पर पहुंचता है और जो दायित्व है वह किस तरह से निर्वहन किया जा रहा है और सभी भी साइट्स पर अलग-अलग लोग ऑब्जरवेशन कर रहे हैं और मुख्य उद्देश्य यह था कि हम सभी एक प्लेटफार्म पर बैठे और एक साथ रेस्क्यू करने की कोशिश करें और जो कमियां आती है वह मॉक में ही पता चल जाए।
ऐसी जरूरत एजर कभी पड़ती है तो हम एक सब एकदम तैयार है और पूरा स्टाफ तैयार हो चुका है और अभी लखनऊ टीम के साथ हुआ है और आने वाले दिनों में हम प्रयागराज में भी करेंगे और अभी छोटी-मोटी मॉक ड्रिल वहां भी शुरू हो गई है और अभी पूरी तरह से हम स्टाफ को ट्रेनिंग दे रहे हैं मेडिकल और फायर की और बड़े स्तर पर जल्दी वहां पर भी मॉक ड्रिल शुरू की जाएगी। मोबाइल का रिस्पांस टाइम सभी एजेंसियों का अलग-अलग है, जो कमियां है उसको हम अवगत भी करवाएंगे।