इस साल लॉन्च हुईं ये दमदार SUVs, इन आठ को किया गया सबसे ज्यादा पसंद

भारत में SUVs का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा है। बहुत से लोग अब हैचबैक या सेडान की जगह पर SUVs को लेना पसंद कर रहे हैं। जिसे देखते हुए बहुत सी कंपनियां SUVs सेगमेंट अपनी गाड़ियां लेकर आ रही है। इस मामले में साल 2024 SUVs के लिए शानदार रहा है। इस साल न केवल नई कारों के मॉडल्स देखने के लिए मिले, बल्कि कई भारतीय और विदेशी ऑटोमेकर ने पॉपुलर SUVs का अपडेट भी लेकर आई है। आइए जानते हैं कि 2024 में लॉन्च हुए कुछ प्रमुख SUVs के बारे में जानते हैं, जो भारतीय बाजार में धूम मचा रही है।

1. 2024 Hyundai Creta

कीमत: 11 लाख से लेकर 20.29 लाख रुपये तक।

2024 Hyundai Creta को साल की शुरुआत में 16 जनवरी को लॉन्च किया गया था। इसमें नई डिजाइन के साथ 1.5-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है, जो 160 PS की पावर जनरेट करता है। इसमें ड्यूल 10.25 इंच डिस्प्ले के साथ इंफोटेनमेंट और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ड्यूल-ज़ोन AC, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

2. Mahindra Thar Roxx

कीमत: 13 लाख से लेकर 22.49 लाख रुपये तक।

Mahindra ने Thar के 5-दरवाजे वाले वर्जन Thar Roxx को 15 अगस्त को लॉन्च किया। इसे नया डिजाइन देने के साथ ही मॉडर्न इंटीरियर भी दिए गए हैं। इसे वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है। इसे 2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और  2-लीटर डीजल इंजन ऑप्शन में लाया गया है।

3. Skoda Kylaq

कीमत: 7.89 लाख से लेकर 14.40 लाख रुपये तक।

नई Skoda Kylaq को भारत में 6 नवंबर को लॉन्च किया गया है। इसे केवल एक 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन के साथ लेकर आया गया है। इसमें इंफोटेनमेंट सिस्टम, पावर और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट्स, सिंगल-पेन सनरूफ और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

4. Mahindra XUV 3XO

कीमत: 7.79 लाख से लेकर 15.48 लाख रुपये तक।

Mahindra ने अपनी XUV300 को नए नाम XUV 3XO को 29 अप्रैल को भारत में लॉन्च किया है। इसे नए डिजाइन और इंटीरियर्स के साथ कई अपडेट्स दिए गए हैं। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है। इसे 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट यूनिट, 10.25 इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, पैनोरमिक सनरूफ और ADAS जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

5. Tata Curvv

कीमत: 10 लाख से लेकर 19 लाख रुपये तक।

Tata Curvv को भारत में 7 अगस्त को लॉन्च किया गया है। इसे तीन इंजन ऑप्शन 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल, 1.2-लीटर टर्बो-पेट्रोल और 1.5-लीटर डीजल इंजन के साथ लॉन्च किया गया है। फीचर्स के मामले में इसमें पावर्ड टेलगेट विद जेस्चर कंट्रोल, पैनोरमिक सनरूफ, 360-डिग्री कैमरा और ADAS जैसे एडवांस फीचर्स दिए गए हैं।

6. Citroen Basalt

कीमत: 8 लाख से लेकर 13.95 लाख रुपये तक।

टाटा कर्व के लॉन्च होने के दो दिन बाद Citroen Basalt को 9 अगस्त को लॉन्च किया गया। इसमें 1.2-लीटर NA पेट्रोल इंजन और 1-लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन ऑप्शन दिया गया है। यह एक स्पोर्टी SUV-कूप डिजाइन और अपमार्केट इंटीरियर्स के साथ आती है। इसे 10.2 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, और वायरलेस फोन चार्जिंग जैसे फीचर्स से लैस किया गया है।

7. 2024 Nissan Magnite

कीमत: 5.99 लाख से लेकर 11.50 लाख रुपये तक।

Nissan ने 2024 Magnite को छोटे-मोटे अपडेट्स के साथ 4 अक्टूबर को भारत में लॉन्च किया। नई मैग्नाइट में नए नए alloy wheels के साथ एक नया केबिन थीम भी दिया गया है। इसे 8 इंच का टचस्क्रीन, ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, 6 एयरबैग्स, और 360-डिग्री कैमरा जैसे नए फीचर्स से लैस किया गया है।

8. 2024 Hyundai Alcazar

कीमत: 14.99 लाख से लेकर 21.54 लाख रुपये तक।

Hyundai ने Alcazar फेसलिफ्ट को भारत में 9 सितंबर को भारत में लॉन्च किया है। इसे फीचर्स जैसे इलेक्ट्रिक बॉस मोड, दोनों पंक्तियों के लिए वायरलेस फोन चार्जर्स और ADAS से लैस किया गया है। इसे टर्बो-पेट्रोल और डीजल इंजन ऑप्शन के साथ लाया गया है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker