गुजरात के भरूच में फैक्ट्री के स्टोरेज टैंक में जोरदार ब्लास्ट, चार मजदूरों की मौत

गुजरात में भरूच जिले के अंकलेश्वर जीआईडीसी क्षेत्र में मंगलवार दोपहर एक इंडस्ट्रियल यूनिट के स्टोरेज टैंक में विस्फोट हो गया। विस्फोट होने से 4 मजदूरों की मौत हो गई। । पुलिस ने यह जानकारी दी है।
भरूच के पुलिस अधीक्षक मयूर चावड़ा ने कहा कि विस्फोट तब हुआ जब मजदूर डिटॉक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड के परिसर के अंदर एक स्टोरेज टैंक के ऊपर काम कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई है। विस्तृत जांच के बाद ही हादसे के सटीक कारण का पता चल पाएगा।
गुजरात के वडोदरा में भी हुआ था ऐसा हादसा
इससे कुछ दिन पहले गुजरात के वडोदरा के कोयाली क्षेत्र में इंडियन ऑयल इनकॉर्पोरेशन लिमिटेड की एक रिफाइनरी में जोरदार विस्फोट हुआ। इस हादसे में एक की मौत हो गई। इस विस्फोट के बाद पूरी रिफाइनरी में धुआं-धुआं हो गया। लोगों को निकालने और बचाव अभियान जारी है।
रिफाइनरी से निकाले गए कर्मचारी
पुलिस से मिली प्रारंभिक जानकारी के अनुसार, विस्फोट में किसी के हताहत होने या किसी के गंभीर रूप से घायल होने की कोई सूचना नहीं है। विस्फोट के बाद उठते धुएं के बीच रिफाइनरी से कर्मचारियों को निकाला जा रहा था।
डीसीपी ट्रैफिक पुलिस ज्योति पटेल ने इस घटना के बारे में जानकारी दी थी कि रिफाइनरी में बचाव अभियान जारी है। उन्होंने आगे ये भी बताया मार्ग पर यातायात की आवाजाही बहुत कम है, इसलिए हमें कोई डायवर्जन नहीं करना पड़ा।