बिहार के गोपालगंज जिले में चौकीदार की बेरहमी से हत्या

बिहार में एक सनसनीखेज मर्डर की वारदात से हड़कंप मचा हुआ है। बताया जा रहा है कि गोपालगंज जिले में एक चौकीदार की बेरहमी से हत्या कर दी गई। आशंका इस बात की भी जताई जा रही है कि मर्डर के बाद चौकीदार के खून को मंदिर में भी चढ़ाया गया है। कुछ मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि इस बात की आशंका है कि बलि देने के लिए चौकीदार की हत्या की गई है।
बैकुंठपुर थाना क्षेत्र के सोनवलिया गांव में चौकीदार की हत्या की गई है। मरने वाले चौकीदार का नाम झामिंद्र राय बताया जा रहा है। झामिंद्र राय बंगरा पंचायत का चौकीदार था। जानकारी के मुताबिक, सोमवार को झमिंद्र राय एक शादी समारोह में शामिल होकर बंगरा पंचायत में अपनी ड्यूटी पर लौट रहे थे। कहा जा रहा है कि कुछ बदमाशों ने उसी वक्त चौकीदार पर चाकू से हमला कर दिया। चौकीदार के चेहरे पर चाकू से हमला किया गया है। हत्या के बाद उनके शव को बांध के किनारे फेंक दिया गया था।
सुबह इस हत्याकांड की जानकारी मिलने के बाद सनसनी फैल गई। सूचना मिलने पर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची थी। इसके बाद यहां फोरेंसिक और डॉग स्क्वायड की टीम को बुलाया गया था। मीडिया रिपोर्ट में कहा जा रहा है कि जिस जगह पर चौकीदार की हत्या की गई थी वहां पर अपराधियों ने एक छोटा सा गड्ढा खोदा था। इसके अलावा पास में ही मां काली का एक मंदिर है। कहा जा रहा है कि हत्याकांड की पड़ताल के दौरान जब जांच टीम वहां पहुंची तो मंदिर में खून के धब्बे और छींटे मिले हैं। यह भी कहा जा रहा है कि वहां खून से सने अंगुलियों के निशान मिले हैं। जिसके बाद ऐसी भी आशंका जताई जा रही है कि पुलिस की जांच को भटकाने के लिए इस हत्याकांड को बलि का रूप देने की भी कोशिश की गई होगी। मंदिर में चौकीदार का खून मिला है।
बहरहाल अभी चौकीदार के कातिलों का कुछ भी पता नहीं चल सका है। इसके अलावा अभी तक यह साफ भी नहीं हो सका है कि आखिर एक चौकीदार को इतनी बेरमही से क्यों मारा गया था।