लोकसभा में विपक्ष का जमकर हंगामा, 12 बजे तक के लिए कार्यवाही स्थगित

संसद के शीतकालीन सत्र का आज छठा दिन है। संसद की कार्यवाही शुरू होते ही, दोनों सदनों में विपक्ष का हंगामा शुरू हो गया। इस वजह से लोकसभा की कार्यवाही नहीं चल पाई और दोपहर 12 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है। राज्यसभा की कार्यवाही चल रही है।

बता दें कि विदेश मंत्री एस जयशंकर आज लोकसभा और राज्यसभा दोनों सदन में भाषण देंगे। जयशंकर सोमवार यानी आज लोकसभा में 12.10 बजे भारत-चीन संबंधों पर बयान देंगे। साथ ही विदेश मंत्री बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे हमले को लेकर भी चर्चा कर सकते हैं।

वहीं कांग्रेस अडानी समूह से जुड़े मुद्दे पर सरकार को घेरने की तैयारी में है। कांग्रेस नेता मणिक्कम टैगोर ने लोकसभा महासचिव को पत्र लिखकर अडाणी के खिलाफ भ्रष्टाचार और रिश्वतखोरी के आरोपों की तुरंत जांच की आवश्यकता पर स्थगन प्रस्ताव दिया है।

लोकसभा में चर्चा के लिए तीन विधेयक पेश

सरकार ने आज लोकसभा में चर्चा के लिए तीन विधेयक भी सूचीबद्ध किए हैं। एक प्रमुख बैंकिंग कानूनों में संशोधन के लिए, एक रेलवे अधिनियम में संशोधन के लिए, और एक कोस्टल शिपिंग विधेयक पेश करने के लिए। केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी तेल क्षेत्र (विनियमन और विकास) अधिनियम, 1948 में संशोधन के लिए आज राज्यसभा में एक विधेयक पेश करेंगे।

किसानों के मुद्दे पर हंगामे के आसार

इसके अलावा सचिवालय द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी और पंकज चौधरी के भी प्रमुख मुद्दों पर बयान देने की उम्मीद है। इसके अलावा किसानों के मुद्दे पर सदन में हंगामा हो सकता है। दरअसल संयुक्त किसान मोर्चा से जुड़े किसान आज दिल्ली कूच कर रहे हैं।

खरगे के चैंबर में हुई इंडिया गठबंधन की बैठक

संसद की कार्यवाही से पहले संसद भवन में कांग्रेस अध्यक्ष और राज्यसभा के नेता प्रतिपक्ष मल्लिकार्जुन खरगे के चैंबर में इंडिया गठबंधन के शीर्ष नेताओं की बैठक हुई। इस बैठक में लोकसभा के नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी भी मौजूद हुए।

मणिपुर हिंसा पर चर्चा की मांग

संसद का शीतकालीन सत्र, 25 नवंबर को शुरू हुआ, 20 दिसंबर को समाप्त होगा। संभल, मणिपुर में हिंसा और अन्य मुद्दों पर चर्चा की विपक्ष की मांगों के कारण सदन में हंगामा हुआ। इस वजह से सदन की कार्रवाई को स्थगित कर दिया गया था।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker