जुम्मे की नमाज को लेकर प्रशासन अलर्ट, ड्रोन से रखी गई निगरानी
उरई/जालौन, संभल के जामा मस्जिद सर्वे के दौरान विवाद हो गया था। जिसको लेकर जालौन जिला प्रशासन जुम्मे की नमाज के दौरान पूरी तरह के से सतर्क रहा। शुक्रवार को जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने उरई और कालपी नगर में फ्लैग मार्च किया। इस दौरान पुलिस प्रशासन ने मस्जिदों के बाहर फ्लैग मार्च निकाला। साथ ही ड्रोन कैमरे से पूरे इलाके की निगरानी रखी।
जिससे किसी प्रकार की कोई अप्रिय घटना न हो सके। बता दें कि कुछ दिन पहले संभल में सर्वे के दौरान बवाल हो गया था। जिसमें 4 लोगों की मौत हो गई थी। इसको लेकर पूरे प्रदेश को जुम्मे की नमाज को लेकर अलर्ट किया गया था। शुक्रवार को जुम्मे की नमाज को लेकर जालौन के पुलिस अधीक्षक डॉक्टर दुर्गेश कुमार ने मस्जिद के इलाकों में फ्लैग मार्च किया। साथ ही अप्रिय घटनाओं को रोकने के लिए कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की की गई।
एसपी ने पुलिस दल के साथ उरई और कालपी नगर क्षेत्र के व्यस्त बाजारों में फ्लैग मार्च किया। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि जनपद में शांति पूर्ण ढंग से जुम्मे की नमाज अदा की गई। जगह-जगह मस्जिदों के आस पास ड्रोन कैमरे से निगरानी रखी गई। वही जालौन में एएसपी प्रदीप कुमार वर्मा ने भी फ्लैग मार्च किया।