नर्स से गैंगरेप मामले में 2 महिलाओं सहित 5 के खिलाफ नामजद रिपोर्ट, ड्यूटी पर जाते वक्त हुई थी घटना
उरई/जालौन, जालौन जिले के चुर्खी थाना क्षेत्र में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार सुबह ड्यूटी पर जा रही एक महिला नर्स के साथ दो महिलाओं सहित सात लोगों ने बेरहमी से मारपीट की और फिर गैंगरेप की घटना को अंजाम दिया। पीड़िता के आरोप के मुताबिक, हमलावरों ने उसके नाजुक अंगों में मिर्च भी डाली। यह घटना चुर्खी थाना क्षेत्र के मुसमरिया मोड़ पर हुई।
पीड़िता, जो प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र बनाई में स्टाफ नर्स के पद पर कार्यरत है, उरई कोतवाली क्षेत्र में रहती है। गुरुवार सुबह ड्यूटी के लिए स्कूटी से निकलते समय, मुसमरिया मोड़ के पास महिला जयंती देवी ने अपने पिता गोविंद सिंह, मां सीमा, और अन्य तीन लोगों के साथ मिलकर नर्स की स्कूटी रोक दी। हमलावरों ने नर्स को स्कूटी से गिराकर जंगल में ले जाकर बंधक बना लिया और अवैध संबंधों के शक में उसकी बेरहमी से पिटाई की। पुलिस को सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक आरोपी फरार हो चुके थे। पीड़िता को गंभीर हालत में मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया। वहां उसने हमलावरों पर गैंगरेप और नाजुक अंगों में मिर्च डालने का गंभीर आरोप लगाया। पीड़िता की शिकायत पर चुर्खी थाना पुलिस ने पांच नामजद और दो अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।
आरोपियों में गोविंद सिंह, जयंती देवी, सीमा, राममिलन और राजेश के नाम शामिल हैं। इन पर गैंगरेप और अन्य गंभीर धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित कर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार करने का आश्वासन दिया है। इस घटना ने पूरे क्षेत्र को झकझोर कर रख दिया है, और पीड़िता को न्याय दिलाने की मांग जोर पकड़ रही है।