30 नवंबर को 650 जोड़ों का सामूहिक विवाह, डीएम ने दिए तैयारी के सख्त निर्देश
बांदा, जिले के पंडित जवाहरलाल नेहरू डिग्री कॉलेज मैदान में 30 नवंबर को मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन होगा। इसे लेकर जिलाधिकारी नागेंद्र प्रताप ने स्थल का निरीक्षण किया और अधिकारियों को सभी तैयारियां समय पर पूरी करने के निर्देश दिए। डीएम ने नगर पालिका और जिला पंचायत राज अधिकारियों को कार्यक्रम स्थल पर सफाई व्यवस्था दुरुस्त करने का निर्देश दिया।
साथ ही जल निगम को पर्याप्त पेयजल की व्यवस्था सुनिश्चित करने के लिए टैंकर उपलब्ध कराने को कहा गया। कार्यक्रम में स्वास्थ्य सुविधाओं को प्राथमिकता देते हुए, डीएम ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी को डॉक्टरों की टीम, एंबुलेंस, सैनिटाइजर और मास्क की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा है।
इस कार्यक्रम में 650 जोड़ों का सामूहिक विवाह संपन्न होगा। खंड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वे अपने-अपने क्षेत्र से वर-वधू को समय पर आयोजन स्थल पर पहुंचाने की जिम्मेदारी निभाएं। डीएम ने वाहनों की पार्किंग और यातायात व्यवस्था को सुचारु रखने के लिए पुलिस विभाग को सतर्क रहने को कहा। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी विशेष निर्देश दिए गए।
निरीक्षण के दौरान मुख्य विकास अधिकारी, जिला समाज कल्याण अधिकारी और अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे। जिलाधिकारी ने सभी विभागों को कार्यक्रम के लिए समन्वय बनाकर काम करने की हिदायत दी। मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह कार्यक्रम के तहत गरीब और जरूरतमंद जोड़ों को वैवाहिक जीवन की शुरुआत के लिए मदद दी जाती है। बांदा जिले में इस कार्यक्रम को लेकर तैयारियां तेज हो गई हैं।