जिला अस्पताल के वार्ड बॉय की बाइक चोरी, घटना सीसीटीवी में हुई कैद
बांदा, जनपद में चोरी की घटनाओं में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। सरकारी संस्थानों में लगे सीसीटीवी के बावजूद चोरों के हौसले बुलंद है। चोरों को सीसीटीवी का भी कोई खौफ नहीं है। सीसीटीवी के सामने वारदातों को अंजाम देने में लगे हुए हैं। जिसका ताजा उदाहरण एक बार फिर बांदा जिला अस्पताल में देखने को मिला है। जहां रात में ड्यूटी में तैनात वार्ड बाय की बाइक चोर आराम से चोरी करके फरार हो गए।
चोरी की घटना सीसीटीवी में दर्ज हो गई। बावजूद इसके पुलिस अभी तक बाइक चोरों का पता नहीं लगा सकी है। चोरी की वारदात बांदा मुख्यालय स्थित जिला अस्पताल में अंजाम दी गई है। जहां रात में ड्यूटी में तैनात लक्ष्मीकांत त्रिपाठी अपनी ड्यूटी करने आया था। जिला अस्पताल बाइक स्टैंड में अपनी बाइक खड़ी करके अपनी ड्यूटी कर रहा था। ड्यूटी से वापस जब लक्ष्मीकांत लौटा तो उसकी बाइक नदारत थी।
अस्पताल का सीसीटीवी खंगाला गया, तो सीसीटीवी फुटेज में साफ तौर पर एक युवक बाइक चोरी करते और उसको ले जाते दिखाई दिया है। वारदात स्थल से चंद कदम की दूरी पर जिला अस्पताल पुलिस चौकी भी मौजूद है। पुलिस की मौजूदगी में अस्पताल से चोरों ने इस घटना को अंजाम दिया है।