कार ने 75 साल के व्यक्ति को रौंदा, घर के बाहर टहलते समय हादसा, इलाज के दौरान अस्पताल में मौत
नोएडा, जेवर कोतवाली क्षेत्र के सिरीयाल गांव के पास सड़क पर टहल रहे एक बुजुर्ग को तेज रफ्तार कार ने जोरदार टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में बुजुर्ग गंभीर रूप से घायल हो गए। जिनको जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां हालत को देखते हुए ग्रेटर नोएडा के जिम्स अस्पताल में डॉक्टर ने रेफर कर दिया। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई।
इस संबंध में पीड़ित परिवार ने अज्ञात कार चालक के खिलाफ कोतवाली में किस दर्ज कराया है। मृतक के बेटे हेमंत ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि उनके 75 वर्षीय पिता कुंवरपाल गांव के ही खुर्जा रोड पर गुरुवार शाम पैदल टहल रहे थे। तभी अचानक तेज रफ्तार कार ने उनको पीछे से टक्कर मारकर रौंद दिया। इस घटना में वह गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना को अंजाम देकर कार चालक मौके से फरार हो गया।
घायल अवस्था में परिवार के लोगों ने पीड़ित को जेवर कस्बे के अस्पताल में भर्ती कराया। जहां डॉक्टरों ने उनकी हालत को देखते हुए रेफर कर दिया। जिनकी इलाज के दौरान देर रात को मौत हो गई। मृतक के बेटे ने इस संबंध में अज्ञात कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कराया है। वही, स्थानीय लोगों का कहना है कि खुर्जा रोड पर तेज रफ्तार में वाहन भागते हैं जिसके चलते पिछले कुछ महीनो में कई भीषण हादसे हुए है। उसके बावजूद भी स्थानीय पुलिस ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं करती है।
जेवर कोतवाली प्रभारी संजय सिंह का कहना है कि पीड़ित परिवार की शिकायत के आधार पर केस दर्ज कर लिया गया है। जल्द ही आरोपी कार चालक की पहचान कर उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा।