कोचिंग संस्थान का 12 करोड़ के उपकरण हड़पे, नौ लाख लेने के बाद भी नहीं बनवाया रेंट एग्रीमेंट
नोएडा, दिल्ली की एक नामी कोचिंग संस्थान के साथ धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। नोएडा में संस्थान को किराए पर इमारत देने के बाद भवन मालिक ने ताला डाल दिया है। कोचिंग सेंटर में 12 करोड़ रुपये से अधिक के उपकरण और फर्नीचर हड़प लिए हैं। संस्थान के डायरेक्टर ने थाना सेक्टर-63 पुलिस से शिकायत करते हुए कार्रवाई की मांग की है।
दिल्ली में इंस्टीट्यूट ऑफ गुड मैन्युफैक्चरिंग प्रैक्टिसेज इंडिया के नाम से संस्थान है। संस्थान के डायरेक्टर डॉ. सैयद एस अब्बास ने पुलिस को दी शिकायत में बताया कि पिछले दिनों उन्हें नोएडा में एक कोचिंग सेंटर स्थापित करना था। ताकि नोएडा या उसके आसपास रहने वाले स्टूडेंट्स को दिल्ली न जाना पड़े। इसके लिए सेक्टर-63 के एच ब्लॉक स्थित एक भवन स्वामी से संपर्क हुआ। भवन स्वामी से किराया तय होने के बाद नौ लाख रुपये बैंक खातों से भवन स्वामी को ट्रांसफर दिए। किराए के एग्रीमेंट के लिए वह बार-बार टरकाता रहा।
संस्थान की ओर से कोचिंग सेंटर स्थापित कर दिया गया। करोड़ों के उपकरण लगाकर लैब स्थापित की गई। कुछ महीने बाद पता चला कि भवन मालिक के पास जो भवन है वह नोएडा प्राधिकरण से लीज पर लिया हुआ है। आरोप है कि भवन मालिक ने उनके साथ धोखाधड़ी करके नौ लाख रुपए ले लिए और किराए पर भवन दे दिया। संस्थान ने जब भवन खाली करने के लिए कहा तो आरोपी भवन स्वामी ने कोचिंग सेंटर पर ताला डाल दिया।
शिकायतकर्ता का दावा है कि सेंटर में करीब 12 करोड़ रुपए से अधिक के उपकरण और फर्नीचर हैं। आरोप अब एक साल का एडवांस किराया मांग रहा है, उसके बाद ही खाली करने की बात कह रहा है। थाना प्रभारी निरीक्षक का कहना है कि मामले की जांच कराई जा रही है। जांच के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।