रोहित शेट्टी के साथ मिलकर गोलमाल 5 की तैयारियों में जुटे अजय देवगन, जानिए अपडेट…

रोहित शेट्टी और अजय देवगन की जोड़ी ने बॉलीवुड में कॉप यूनिवर्स की शुरुआत की थी। अभी इसकी तीसरी किस्त सिंघम अगेन सिनेमाघरों में तहलका मचाए हुए है। फिल्म रोजाना कमाई के मामले में नए झंडे गाड़ रही है और निर्माता ने अब एक और बड़ी अनाउंसमेंट कर दी है।

कब आ रही है गोलमाल 5?

सिंघम अगेन में धांसू एंटरटेनमेंट देखने के बाद दर्शकों को अब हंसी के ठहाके लगाने का मौका मिलेगा। दरअसल रोहित अब अजय देवगन के साथ मिलकर गोलमाल 5 लाने की तैयारी में हैं। गोलमाल फ्रेंचाइजी बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा कॉमेडी सीरीज में से एक है। यह फिल्म निर्देशक रोहित शेट्टी के करियर में एक मील का पत्थर रही है। अब तक चार हिट किस्तों के साथ फैंस को अगली फिल्म का बेसब्री से इंतजार है।

रोहित शेट्टी ने फिल्म को लेकर दिया बड़ा हिंट

पिंकविला को दिए एक इंटरव्यू के दौरान रोहित शेट्टी ने इसका पुष्टि की। उन्होंने कहा कि फिर से जोरदार एक्शन में उतरने से पहले वह गोलमाल की हल्की-फुल्की दुनिया में लौटना चाहते हैं। रोहित ने कहा, “मुझे लगता है कि किसी भी कॉप यूनिवर्स की फिल्म से पहले गोलमाल का नंबर आएगा।” रोहित शेट्टी के इस अनाउंसमेंट के बाद फैंस की एक्साइटमेंट बढ़ गई है।

अपने अगले प्रोजेक्ट के लिए रोहित शेट्टी ने दिखाई एक्साइटमेंट

वहीं जब रोहित शेट्टी से पूछा गया कि एक्शन के बाद अचानक से कॉमेडी में शिफ्ट होना उनके लिए कैसा रहेगा, इस पर रोहित शेट्टी ने कहा कि उनके लिए जॉनर शिफ्ट होना रिफ्रेशिंग सा है। उन्होंने कहा कि सिंघम जैसे इंटेंस प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल जैसी कॉमेडी पर काम करना मेरे लिए “डिटॉक्स” जैसा है। उन्होंने कहा, “मैं सिंघम जैसे बड़े प्रोजेक्ट के बाद गोलमाल बनाने के लिए उत्सुक हूं। यह लाइट और हैप्पी है। इसके लिए मैं उतना चिंतित नहीं हूं।”

बता दें कि अजय देवगन, तुषार कपूर, शरमन जोशी और अरशद वारसी स्टारर फिल्म ‘गोलमाल’ साल 2006 में रिलीज हुई थी। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी। इस कॉमेडी फ्रेंचाइजी के अब तक 4 पार्ट रिलीज हो चुके हैं जिन्होंने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker