गंगा एक्सप्रेस-वे से कनेक्ट होगा नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट, यूपी के इतने जिले को मिलेगा लाभ

नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को 83 किमी लंबे लिंक एक्सप्रेस-वे के जरिये गंगा एक्सप्रेस-वे से जोड़ा जाएगा। इस मार्ग का निर्माण होने से पश्चिमी उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद, मेरठ और बुलंदशहर सहित 22 जिलों के लोगों को एयरपोर्ट पहुंचने के लिए सीधी कनेक्टिविटी मिलेगी।
इसके साथ ही उत्तराखंड के लोगों को भी एयरपोर्ट पहुंचने में लाभ मिलेगा। लिंक एक्सप्रेस-वे (Link-Expressway) के लिए भूमि का सर्वे कर लिया गया है। सर्वे में लिंक एक्सप्रेस वे के लिए तैयार संरेक्षण (एलाइन्मेंट) एयरपोर्ट के विस्तार के लिए अधिगृहीत जमीन से गुजर रहा है।
यमुना प्राधिकरण (Yamuna Authority) ने उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण को पत्र भेजकर इससे अवगत कराया है। प्राधिकरण के पत्र के बाद लिंक एक्सप्रेस वे के एलाइन्मेंट में बदलाव किया जा सकता है। जेवर में बन रहे देश के सबसे बड़े एक्सप्रेस वे को सड़क कनेक्टिविटी के लिए विभिन्न विकल्प तैयार हो रहे हैं।
दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेस-वे(Delhi-Mumbai Expressway) से कनेक्टिविटी के लिए 31 किमी लंबा लिंक एक्सप्रेस से बन रहा है। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग इसका निर्माण कर रहा है। दिसंबर तक इसके पूरा होने की संभावना है। मेरठ से प्रयागराज तक बन रहे गंगा एक्सप्रेस-वे (Ganga Expressway) से नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट को जोड़ने के लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनाया जाएगा।
उत्तर प्रदेश औद्योगिक विकास प्राधिकरण (यूपीडा) ने लिंक एक्सप्रेस से के लिए रेडिकान इंडिया प्रा. से अध्ययन व सर्वे कराया है। इसके तहत गंगा एक्सप्रेस वे के चैनेज 44 से लिंक एक्सप्रेस वे शुरू होकर यमुना एक्सप्रेस वे के चैनेज 30 पर जुड़ेगा। 83 किमी लंबा एक्सप्रेस वे गौतमबुद्ध नगर और बुलंदशहर के 68 गांवों से होकर प्रस्तावित किया गया है। इस पर करीब चार हजार करोड़ लागत और एक हजार हे. जमीन की जरूरत होगी।
यूपीडा (UPEIDA) के अपर मुख्य कार्यपालक अधिकारी श्री हरि प्रताप शाही ने यमुना प्राधिकरण को पत्र भेजकर लिंक एक्सप्रेस वे के संरेक्षण में आने वाली जमीन का मिलान का आग्रह किया था, ताकि यमुना प्राधिकरण की किसी परियोजना पर इसका विपरीत असर न पड़े। यमुना एक्सप्रेस वे पर जहां लिंक एक्सप्रेस वे जुड़ रहा है। वह क्षेत्र नोएडा इंटरनेशनल एयरपोर्ट के विस्तारीकरण का महत्वपूर्ण हिस्सा है।
नोएडा एयरपोर्ट (Noida Airport) को गंगा एक्सप्रेस वे से कनेक्टिविटी के लिए लिंक एक्सप्रेस वे बनाने की योजना है। प्रस्तावित लिंक एक्सप्रेस वे का एलाइन्मेंट एमआरओ के लिए प्रस्तावित क्षेत्र से होकर है। यूपीडा को इससे अवगत कराया गया है। – डा. अरुणवीर सिंह, मुख्य कार्यपालक अधिकारी यमुना प्राधिकरण