भारतीय बाजार में एंट्री मारेंगी 4 नई इलेक्ट्रिक कार, देंखे लिस्ट…

लगातार बढ़ रही पेट्रोल-डीजल की मांग और प्रदूषण के चलते भारत में Electric Cars की मांग बढ़ी है। इसी के चलते Electric SUV सेगमेंट में अगले 12 से 18 महीनों में कई नए मॉडल आएंगे। हम आपके लिए Maruti Suzuki, Hyundai, Mahindra और Kia जैसी कार निर्माता के अपकमिंग प्रोडक्ट्स की लिस्ट लेकर आए हैं।

Mahindra XUV 3XO EV

इस साल के अंत तक महिंद्रा द्वारा XUV 3XO EV लॉन्च किए जाने की उम्मीद है और इसे Tata Punch EV से मुकाबला करने के लिए XUV 400 से नीचे रखा जाएगा। इसमें बैटरी पैक सहित XUV 400 के साथ कई समानताएं होंगी। उम्मीद है कि यह सिंगल चार्ज पर लगभग 350-400 किमी की कम रेंज प्रदान करेगी।

Maruti Suzuki eVX

Maruti Suzuki eVX को 2025 की शुरुआत या मिड में पेश किया जाएगा। कॉन्सेप्ट की तरह ही इसमें 60 kWh बैटरी पैक लगाया जा सकता है, जो 550 किलोमीटर से ज्यादा की रेंज दे सकता है। साल 2025 की दूसरी छमाही में इसका एक टोयोटा सिबलिंग मॉडल भी लॉन्च किया जाएगा और दोनों ही टोयोटा के 27 PL प्लेटफॉर्म के डेरिवेटिव पर आधारित होंगे।

Hyundai Creta EV

कई बार टेस्टिंग के दौरान देखी गई हुंडई क्रेटा ईवी अगले साल की शुरुआत में शोरूम में आएगी और इसमें फिलहाल भारतीय बजार में डिस्कंटीन्यू हो चुकी बेस-स्पेक कोना इलेक्ट्रिक की इलेक्ट्रिक मोटर होने की संभावना है। इसकी डिजाइन काफी हद ICE Creta से इंस्पायर्ड होगी। उम्मीद है कि इसकी रेंज 450 किलोमीटर से ज्यादा होगी।

Mahindra XUV.e8

Mahindra XUV.e8 को संभावित रूप से दिसंबर 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। हमारा अनुमान है कि XUV.e8 अगले साल यानी 2025 की पहली छमाही में बिक्री के लिए उपलब्ध होगी। XUV 700 ICE पर आधारित ये इलेक्ट्रिक एसयूवी डिजाइन के मामले में लगभग कॉन्सेप्ट के बराबर होगी। इसके इंटीरियर में 12.3 इंच टचस्क्रीन, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल के साथ लेवल 2 एडास भी दिया जाएगा।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker