स्वतंत्रता दिवस से पहले ही सोशल मीडिया पर मची धूम, देश भक्ति गाने पर इस क्यूट सी बच्ची का डांस हुआ वायरल
आजादी का जश्न मनाने के लिए लोग एकदम तैयार हैं. 15 अगस्त को लोगों के अंदर एक अलग ही जज्बा और एनर्जी देखने को मिलती है. 15 अगस्त के दिन स्कूलों में प्रोग्राम होते हैं, जिसमें बच्चे बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हैं. 15 अगस्त आने से कुछ दिनों पहले ही बच्चे तैयारियां करने में लग जाते हैं. लगता है कुछ बच्चों की तैयारियां शुरू भी हो गई हैं. एक ऐसी ही बच्ची का डांस वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है, जिसमें वो देशभक्ति के गाने पर डांस करते हुए नजर आ रही है. इस छोटी सी बच्ची को डांस करता देखकर लोग जीभर कर उस पर प्यार लुटा रहे हैं.
बच्ची ने किया शानदार डांस
वायरल वीडियो में एक छोटी सी बच्ची व्हाइट सूट पहनकर और तिरंगे वाली चुन्नी लेकर ‘इंडिया वाले’ गाने पर डांस करती नजर आ रही है. बच्ची के प्यारे से स्टेप हर किसी के चेहरे पर स्माइल लेकर आ रहे हैं. वो इतने एफर्ट्स के साथ डांस कर रही है कि, हर कोई उसकी तारीफ कर रहा है कि इतनी छोटी सी उम्र में ये बच्ची कितनी मेहनत कर रही है.
वीडियो देख लोग हुए इंप्रेस
इस बच्ची का वीडियो देखकर लोग बहुत खुश हो रहे हैं. वो वीडियो पर कमेंट करने से नहीं रुक रहे हैं. एक यूजर ने लिखा, ‘इस लिटिल गर्ल ने कर दी शुरुआत. गॉड ब्लेस यू.’ वहीं दूसरे यूजर ने लिखा, ‘सो प्राउड ऑफ यू बेटा.’ तीसरे यूजर ने लिखा, ‘इंस्टाग्राम पर ट्रेंड सेट करने वाली बच्ची.’ बच्ची के डांस वीडियो को हजारों लोग देख चुके हैं. 15 अगस्त से पहले छोटे बच्चे सोशल मीडिया पर अपना टैलेंट दिखाना शुरू कर देते हैं जिन्हें खूब पसंद भी किया जाता है. 15 अगस्त के दिन बच्चे कई फैंसी ड्रेस कॉम्पिटिशन में भी पार्टिसिपेट भी करते हैं. सड़कों पर भी बच्चे अलग-अलग स्टाइल में नजर आते हैं.