बिहार: नीतीश कुमार की JDU को लगा झटका, इस नेता ने पद से दिया इस्तीफा, जानिए वजह…
बीते रुपौली विधानसभा उपचुनाव में हार के बाद एक जेडीयू नेता ने पद से इस्तीफा दे दिया है। भवानीपुर प्रखंड जदयू अध्यक्ष मुकेश कुमार दिनकर कई वर्षों से नीतीश कुमार (Nitish Kumar) के लिए काम कर रहे थे।
मुकेश कुमार दिनकर ने ली हार की जिम्मेदारी
मुकेश कुमार दिनकर ने जदयू प्रत्याशी कलाधर मंडल की हार पर नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए यह कदम उठाया।दिनकर ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि पिछले लोकसभा चुनाव में जदयू प्रत्याशी को उनके सहयोग से रुपौली विधानसभा में बढ़त मिली थी।
लेकिन हाल ही में हुए विधानसभा उपचुनाव में पार्टी के प्रत्याशी के द्वारा उनके पंचायत में लोगों से कम समर्थन मिलने की वजह से प्रखंड अध्यक्ष के बूथ पर जदयू को कम वोट मिले।
कई पदों पर रहते संगठन को मजबूत करने का काम कर चुके हैं
उन्होंने आगे बताया कि इससे पहले वे पार्टी में कई पदों पर रहते हुए संगठन को मजबूत करने का काम कर चुके हैं। लेकिन इस बार उपचुनाव में प्रखंड अध्यक्ष के मतदान केंद्र पर जदयू को उम्मीद के अनुसार वोट नहीं मिले। नैतिक जिम्मेदारी लेते हुए उन्होंने अपने पद से इस्तीफा दे दिया और इसकी प्रति जिला जदयू अध्यक्ष को सौंप दी।