बैटरी से लेकर कैमरा तक, कौन सा फोन है आपके लिए बेहतर, देंखे लिस्ट….

स्मार्टफोन कंपनिया अपने कस्टमर्स के लिए नए फोन लाते रहते हैं। अब Realme GT 6T और Poco F6 5G दोनों ही भारत में परफॉर्मेंस-बेस्ड मिड-रेंज स्मार्टफोन के रूप में पेश किया गया हैं। अब सवाल उठता है कि अगर आप नया फोन खरीदने की तैयारकर रहे हैं तो कौन सा फोन आपके लिए बेहतर है।

फीचर्स की बात करें तो Realme GT 6T में 120Hz वेरिएबल रिफ्रेश रेट के साथ एक बड़ा 6.78-इंच 1.5K LTPO AMOLED पैनल है जो बेहतर बैटरी जीवन देता है। वहीं पोको F6 में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ थोड़ा छोटा 6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले है। आइये इनके बारे में जानते हैं।

Realme GT 6T vs Poco F6 5G – कीमत

  • कीमत की बात करें तो Poco F6 के 8GB + 256GB वेरिएंट की कीमत 29,999 रुपये से शुरू होती है। इस स्मार्टफोन को दो कलर ऑप्शन- टाइटेनियम और ब्लैक में पेश किया गया है। आपको बता दें कि POCO F6 की पहली सेल 29 मई को दोपहर 12 बजे फ्लिपकार्ट पर शुरू होगी।
  • Realme GT 6T के कीमत की बात करें तो इसके 8GB +128GB वेरिएंट की कीमत 30,999 रुपये है। इसके अलावा इसके 8GB +256GB वेरिएंट की कीमत 32,999 रुपये तय की गई है।
  • दो कलर ऑप्शन में आता है, जिसमें Razor Green और Fluid Silver कलर को शामिल किया किया गया है। इस डिवाइस की पहली सेल 29 मई दोपहर 12 बजे से शुरू होगी

Realme GT 6T vs Poco F6 5G स्पेसिफिकेशंस

स्पेसिफिकेशंसRealme GT 6TPoco F6 5G
डिस्प्ले6.78-इंच LTPO 3D कर्व्ड डिस्प्ले6.67-इंच 1.5K AMOLED डिस्प्ले
रिफ्रेश रेट और पीक ब्राइटनेस120Hz वैरिएबल रिफ्रेश रेट, 6000nits पीक ब्राइटनेस120Hz रिफ्रेश रेट, 2400nits पीक ब्राइटनेस
प्रोसेसरस्नैपड्रैगन 7+ जेन 3 चिपसेटस्नैपड्रैगन 8s Gen 3 प्रोसेसर
स्टोरेज12GB तक LPDDR5X रैम और 512GB तक UFS 4.0 स्टोरेज12GB तक LPDDR5X रैम और 256GB UFS 4.0 स्टोरेज
कैमराOIS के साथ 50MP Sony LYT प्राइमरी सेंसरOIS के साथ 50MP Sony IMX882 प्राइमरी कैमरा
बैटरी लाइफ और चार्जिंग120W सुपर VOOC चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5,500mAh की बैटरी120W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 5000mAh की बैटरी

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker