10000mAh की बैटरी और 256GB स्टोरेज के साथ लॉन्च हुआ POCO का ये खास डिवाइस, जानिए ऑफर के बारे में…

जानी-मानी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी पोको अपने कस्टमर्स के लिए एक नया डिवाइस लेकर आई है। हम पोको पैड की बात कर रहे हैं, जिसे हाल ही में वैश्विक बाजार में लॉन्च किया गया है। इस डिवाइस को गुरुवार, 23 मई को पोको F6 और पोको F6 प्रो के साथ पेश किया गया।

इस टैबलेट में क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 7s जेन 2 चिपसेट मिलता है और इसमें वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 10,000mAh की बैटरी दी गई है। यह डॉल्बी ऑडियो वाला क्वाड स्पीकर और 12.1-इंच का डिस्प्ले है। आइये इसके बारे में विस्तार से जानते हैं।

पोको पैड की कीमत

  • पोको पैड को एक स्टोरेज वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके 8GB + 256GB विकल्प की कीमत 329 डॉलर यानी लगभग 27,400 रुपये है। 
  • अर्ली बर्ड ऑफर के तहत इसे 299 डॉलर यानी लगभग 24,900 रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे ब्लू और ग्रे कलर में पेश किया गया है।

पोको पैड स्पेसिफिकेशन, फीचर्स

डिस्प्ले- पोको पैड में 12.1-इंच 2.5K (2,560 x 1,600 पिक्सल) एलसीडी स्क्रीन है, जिसमें 120Hz एडेप्टिव रिफ्रेश रेट, 240Hz टच सैंपलिंग रेट, 600nits पीक ब्राइटनेस लेवल, 16:10 आस्पेक्ट रेशियो के साथ-साथ TÜV रीनलैंड लो ब्लू लाइट प्रमाणीकरण है। इसके साथ ही इसमें कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 सुरक्षा मिलती है।

प्रोसेसर- पोको पैड में 4nm ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 7s Gen 2 प्रोसेसर है, जो क्वालकॉम एड्रेनो GPU, 8GB LPDDR4x रैम और 256GB UFS 2.2 ऑनबोर्ड स्टोरेज के साथ जोड़ा आता है।

कैमरा- पोको पैड में पीछे और सामने 8-मेगापिक्सल का सेंसर है। इसमें डॉल्बी एटमॉस-के साथ क्वाड स्पीकर मिलते हैं, जो यह यूजर्स को सिनेमैटिक लेबल पर ऑडियो क्वालिटी देता हैं।

बैटरी- पोको पैड में 10,000mAh की बैटरी है, जो यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और 33W वायर्ड फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ आता है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker