ससुर शरद पवार की किस बात पर रोने लगीं अजित पवार की पत्नी सुनेत्रा, पढ़ें पूरी खबर…
लोकसभा चुनाव के चलते महाराष्ट्र की राजनीति में हलचल तेज है। चुनाव में बारामती सीट हॉट सीट बनी हुई है। दरअसल, इस सीट पर अजित पवार की पत्नी और राकांपा उम्मीदवार सुनेत्रा पवार अपनी ननद सांसद सुप्रिया सुले के सामने चुनाव लड़ रही है। इस बीच शरद पवार की एक टिप्पणी पर बहु सुनेत्रा भावुक हो गईं।
शरद पवार की टिप्पणी पर रोने लगीं सुनेत्रा
शरद पवार ने सुनेत्रा को बीते दिन बाहरी पवार बताया था। अब जब सुनेत्रा से इस टिप्पणी के बारे में पूछा गया तो वो भावुक होकर रोने लगीं। सुनेत्रा पवार महाराष्ट्र की बारामती सीट से सुप्रिया सुले के खिलाफ लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं।
बारामती सीट पर पवार परिवार आमने-सामने
महाराष्ट्र की बारामती सीट पवार परिवार की पारंपरिक सीट मानी जाती है। इस बार यहां ऐसा पहली बार होगा कि पवार परिवार के दो नेता ही आमने-सामने होंगे। बता दें कि पिछले साल शरद पवार से बगावत कर अजित पवार ने शिंदे सरकार के साथ मिल गए थे और एनसीपी में दो गुट बना दिए थे।