समुंदर किनारे गाड़ी दौड़ा रहा था ड्राइवर, 5 फुट हवा में उड़कर पानी में गिरा शख्स, देंखे वीडियो…

दुनियाभर के ज्यादातर बीच पर वाहन ले जाना बैन होता है, लेकिन बावजूद इसके कुछ लोग मस्ती के मूड में कुछ तूफानी करने के चक्कर में ऐसे जानलेवा और खतरनाक स्टंट को अंजाम दे देते हैं, जिसका खामियाजा उन्हें बाद में भुगतना पड़ जाता है. हाल ही में एक ऐसा ही वीडियो लोगों के होश उड़ा रहा है, जिसे देखकर आपकी आंखें भी फटी की फटी रह जाएंगी. रोंगटे खड़े कर देने वाले इस वीडियो में एक शख्स तेज रफ्तार में बीच पर कार चलाते नजर आ रहा है, लेकिन अगले ही पल उसके साथ जो होता है, वो यकीनन उसे जिंदगी भर नहीं भूल पाएगा.

फिल्मी स्टंट करना पड़ा महंगा

दिल दहला देने वाला यह वीडियो कुवैत के मुबारक अल-कबीर गवर्नरेट का बताया जा रहा है, जहां बीते शनिवार एक भीषण कार हादसा हुआ, जिसमें गाड़ी हवा में कई बार पलटते हुए गिर जाती है. देखा जा सकता है कि, हादसा इतना जोरदार था कि ड्राइवर भी हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है. वो तो गनीमत रही कि, ड्राइवर ‘चमत्कारिक’ ढंग से जीवित बच निकलता है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक कार समुद्र किनारे तेज रफ्तार में लहराते हुई नजर आ रही है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, जैसे-जैसे लहरें बढ़ती हैं, कार में सवार 34 साल का ड्राइवर बैलेंस बनाने की कोशिश करने लगता है, लेकिन आखिरकार कार संतुलन खो देती है और कई कुलटाई खाते हुए हवा में पलट जाती है.

दिल दहला देने वाला हादसा

देखा जा सकता है कि, हादसे के दौरान ड्राइवर हवा में कई फीट ऊपर उछलकर गिरता है. देखकर अंदाजा लगाया जा सकता है कि, उसके पैरों में चोट आई है. बताया जा रहा है कि, यह हादसा सीट बेल्ट न पहनने के कारण हुआ है. फिलहाल ड्राइवर को मामूली चोटें आई हैं, जिसे ड्राइविंग के दौरान सीट बेल्ट न पहनने और बीच पर बेलगाम रफ्तार में गाड़ी चलाने के आरोप में हिरासत में लिया गया है.

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker