उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में 600 से ज्यादा नेताओं की जमानत हो चुकी जब्त, इस संसदीय सीट में ज्यादा नेता

उत्तराखंड लोकसभा चुनाव में चुनाव लड़ चुके नेताओं की जमानत जब्त हो चुकी है।  1951 से लेकर 2019 तक के चुनाव में प्रदेश के 664 नेता ऐसे रहे हैं, जिनकी जमानत जब्त हुई है। चुनाव आयोग के आंकड़ों के मुताबिक सबसे अधिक 175 प्रत्याशियों की जमानत नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट में जब्त हुई है।

ये उम्मीदवार अपनी सीट से डाले गए कुल वोटों का छठा हिस्सा हासिल करने में विफल रहे हैं। खास बात यह है कि दिग्गज नेताओं की भी जमानत जब्त हुई है। इनमें पूर्व केंद्रीय मंत्री मुरली मनोहर जोशी, पूर्व मुख्यमंत्री और बसपा प्रमुख मायावती के अलावा राज्य के पूर्व सीएम भगत सिंह कोश्यारी, मुन्ना सिंह चौहान समेत अन्य भी शामिल हैं।

अब तक प्रदेश की पांचों सीटों पर 844 नेताओं ने चुनाव में लड़ा है। इसमें 664 नेताओं की जमानत जब्त हुई है। 78 फीसदी प्रत्याशी अपनी जमानत भी नहीं बचा पाए हैं। 42 सालों में हरिद्वार से 150 नेताओं ने चुनाव लड़ा।

इसमें 119 प्रत्याशियों की जमानत जब्त हुई है। इससे पहले हरिद्वार देहरादून सीट में आता था। इसमें 26 प्रत्याशियों में 16 की जमानत जब्त हुई है। अल्मोड़ा संसदीय क्षेत्र से 127 में से 89, टिहरी गढ़वाल में 159 में से 124, पौड़ी में 147 में से 141 और नैनीताल-ऊधमसिंह नगर सीट पर 208 में से 175 नेता अपनी जमानत बचाने में विफल रहे हैं।

मालूम हो कि 2019 के चुनाव में देशभर में 86 फीसदी प्रत्याशियों की जमानत राशि जब्त हुई है। 1977 में अल्मोड़ा सीट से सांसद रहे मुरली मनोहर जोशी 1980 और 1984 में चुनाव हार गए। 1984 में हरीश रावत के सामने वह अपनी जमानत भी नहीं बचा सके।

इसी सीट से भाजपा के प्रत्याशी 1989 में भगत सिंह कोश्यारी की भी जमानत जब्त हुई, जब उन्हें केवल नौ फीसदी ही मत मिले। 1991 में हरिद्वार से चुनाव लड़ी बसपा प्रमुख मायावती को चार ही फीसदी वोट मिला, जबकि इससे पहले 1989 के चुनाव में मायावती को इसी सीट पर 22.63 फीसदी वोट मिले थे।

2009 और 1999 के चुनाव में भाजपा नेता मुन्ना सिंह चौहान की सपा के टिकट पर चुनाव लड़े, लेकिन अपनी जमानत नहीं बचा सके।

पच्चीस हजार है अब जमानत राशि

मालूम हो कि 1951 के चुनाव में सामान्य प्रत्याशियों की जमानत राशि 500 एससी, एसटी के उम्मीदवारों के लिए 250 रुपये थी, जो वर्तमान समय में सामान्य के लिए 25 हजार और एससी, एसटी के लिए 12500 रुपये है।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker