सरकार ने 18 OTT प्लेटफॉर्म, 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल को किया ब्लॉक, जानिए वजह…

केंद्र सरकार ने अश्लील और असभ्य कंटेंट पब्लिश करने वाले 18 ओटीटी प्लेटफॉर्म पर प्रतिबंध लगा दिया है। केंद्रीय सूचना और प्रसारण मंत्रालय ने बताया कि इन प्लेटफॉर्मस को पहले कई बार चेतावनी दी गई थी। इसके साथ ही सरकार ने 19 वेबसाइट, 10 ऐप्स और 57 सोशल मीडिया हैंडल भी ब्लॉक किए हैं।

मंत्रालय की ओर से से जारी किए बयान के मुताबिक, ब्लॉक किए गए ओटीटी प्लेटफॉर्म को लेकर बताया गया है कि ये अश्लील, अभद्र और महिलाओं को लेकर अपमानजक कंटेंट प्रसारित करते थे।

इन प्लेटफॉर्म पर आईटी एक्ट की धारा 67 और 67ए, आईपीसी की धारा 292 और महिलाओं के अश्लील प्रतिनिधित्व (निषेध) अधिनियम, 1986 की धारा 4 के तहत कार्रवाई करते हुए बैन लगाया गया है।

किन ओटीटी ऐप्स पर लगाया बैन

  • Dreams Films
  • Voovi
  • Yessma
  • Uncut Adda
  • Tri Flicks
  • X Prime
  • Neon X VIP
  • MoodX
  • Besharams
  • Hunters
  • Rabbit
  • Xtramood
  • Nuefliks
  • Mojflix
  • Hot Shots VIP
  • Fugi
  • Chikooflix
  • Prime Play

ब्लॉक किए गए ओटीटी ऐप्स में से एक को गूगल प्ले स्टोप पर 1 करोड़ से ज्यादा बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही दो ऐप्स को 50 लाख बार डाउनलोड किया गया है। इसके साथ ही ये ऐप्स अपने कंटेंट को प्रमोट करने के लिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल भी करते हैं। इन ओटीटी प्लेटफार्मस की सोशल मीडिया अकाउंट पर 32 लाख से अधिक यूजर्स हैं।

Back to top button

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker