स्कॉर्पियो ड्राइवर ने बाइक को मारी टक्कर, 1 KM तक घिसटी बाइक, चिंगारी निकलने से कार में लगी आग
अर्जुनगंज में एचसीएल मोड़ पर गुरुवार देर रात नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक ने बाइक में टक्कर मार दी। टक्कर से बाइक सवार उछलकर सिर के बल सड़क पर गिरा। वहीं, बाइक स्कॉर्पियो में फंसकर करीब एक किमी तक घिसटती रही।
सड़क पर रगड़ती बाइक से तेज चिंगारियां निकल रही थीं पर नशे में धुत स्कॉर्पियो चालक को कुछ सुझाई नहीं दिया। अनियंत्रित स्कॉर्पियो डिवाइडर से टकराकर रुक गई। बाइक का पेट्रोल पाइप फट गया और आग लग गई। आग की चपेट में आने से स्कॉर्पियो भी जलने लगी।
आनन फानन स्कॉर्पियो सवार ने गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया। उसे लोहिया संस्थान में भर्ती कराया गया है। दमकल कर्मी पहुंचे उन्होंने कुछ ही देर में आग पर काबू पा लिया।
इंस्पेक्टर सुशांत गोल्फ सिटी अंजनी मिश्रा ने बताया कि बाइक सवार की पहचान बाराबंकी फतेहपुर मुंढेरी निवासी अनुज कुमार के रूप में हुई। वह एक आनलाइन कंपनी में डिलीवरी का काम करता है। वहीं, स्कॉर्पियो प्रापर्टी डीलर राघवन चला रहे थे। वह नशे में धुत थे। राघवन को हिरासत में ले लिया गया है।